Advertisement
आज भी छाये रहेंगे बादल, होगी बूंदाबांदी
बिहार में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र पटना : पूर्वी यूपी से नॉर्थ बे ऑफ बंगाल तक टर्फ लाइन बनी हुई है. इस कारण से बिहार व झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह टर्फ लाइन उस वक्त बनती है, जब कई जगहों का प्रेशर बराबर […]
बिहार में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र
पटना : पूर्वी यूपी से नॉर्थ बे ऑफ बंगाल तक टर्फ लाइन बनी हुई है. इस कारण से बिहार व झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह टर्फ लाइन उस वक्त बनती है, जब कई जगहों का प्रेशर बराबर रहे. फिलहाल यूपी से बे ऑफ बंगाल तक मौसम बदला हुआ है. ऐसे में अभी अगले दो दिनों तक बिहार में बादल रहेंगे और बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.
दो दिनों तक रहेगी ऐसी ही स्थिति यह स्थिति अगले दो दिनों तक रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पटना सहित बाकी जिलों में भी बारिश की संभावना है.
बुधवार को भी सुबह में बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी.बंगाल की खाड़ी के बदले मिजाज व यूपी से बिहार तक बने सेम प्रेशर जोन ने मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे पटना का मौसम बदल दिया. बादल छाने लगे और गरज के साथ तेज बारिश होने लगी. बारिश सात बजे तक हुई. पटना में कुल 14.4 एमएम बारिश हुई और उसके बाद दिन भर मौसम सुहाना रहा. पटना का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री, गया का 37.8 डिग्री, भागलपुर का 33.5 डिग्री व पूर्णिया का 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
आंधी-पानी से घंटों गुल रही बिजली
मंगलवार सुबह तेज आंधी के साथ आई बारिश के कारण राजधानी में घंटों बिजली गुल रही. सुबह में बारिश शुरू होते ही 33 केवी के आधा दर्जन फीडर पूरी तरह बंद कर दिये गये. 11 केवी के भी कई फीडर ब्रेक डाउन हो गये. इस वजह से शहर की बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई.मोहल्ले में लाेगों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ी और इससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई. कई जगहों पर तार गिर गये, कहीं पेड़ की डाली तार पर गिर गयी.
इन सब कारणों से पेसू के मेंटेनेंस सिस्टम की पोल गयी. जब सुबह से दोपहर तक लोग बिजली का इंतजार ही करते रह गये.बेऊर में पेड़ गिरने के कारण 33
केवी फीडर पांच घंटे के लिए ठप हो गया. पेसू का कहना था कि केवल दो घंटे में ही उस फीडर को रीस्टोर कर लिया गया.
दीघा फीडर पर भी पेड़ गिर जाने के कारण बिजली बाधित हो गयी. छज्जूबाग में पेड़ की डाली गिर गयी थी वहीं आनंदपुरी भी लोड नहीं ले सका. कंकड़बाग के साथ मध्य और दक्षिणी पटना भी पूरी तरह परेशान रहा. कंकड़बाग के अशोक नगर, भूतनाथ रोड आदि मोहल्लों में सुबह छह बजे बिजली कटी, तो दोपहर बारह से एक बजे के बाद ही आ सकी.
बिहार में अभी एक-दो दिनों तक बादल छाये रहेंगे और पटना सहित बाकी जगहों पर बारिश होगी. लोगों को गरमी से राहत मिलती रहेगी और अधिकतम तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी.
अर्पिता रस्तोगी, प्रभारी अधिकारी, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement