Advertisement
वीआइपी फ्लैटों को चोरों ने खंगाला
दुस्साहस. पांच फ्लैटों से लाखों की चोरी, पड़ोसी के गेटों को बाहर से कर दिया बंद पटना : शास्त्री नगर थाने के पूर्वी पटेल नगर रोड नंबर 11 में स्थित श्री राम परिसर अपार्टमेंट के ए व सी ब्लॉक में पांच बंद फ्लैटों से चोरों ने लाखों के जेवरात व कीमती सामान चुरा लिये. ए […]
दुस्साहस. पांच फ्लैटों से लाखों की चोरी, पड़ोसी के गेटों को बाहर से कर दिया बंद
पटना : शास्त्री नगर थाने के पूर्वी पटेल नगर रोड नंबर 11 में स्थित श्री राम परिसर अपार्टमेंट के ए व सी ब्लॉक में पांच बंद फ्लैटों से चोरों ने लाखों के जेवरात व कीमती सामान चुरा लिये. ए ब्लॉक में दो फ्लैट 204 व 303 में और सी ब्लॉक के तीन फ्लैट 302, 303 व 304 में चोरी की घटनाएं हुईं. इन तमाम फ्लैटों के मालिक घटना के समय अपने पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर गये हुए थे. खास बात यह है कि चोरों ने इन फ्लैटों में चोरी करने के पहले अगल-बगल के फ्लैटों में बाहर से छिटकनी लगा दी थी. सुबह में जब लोगों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो वह बंद मिला और फिर गार्ड ने आकर खोला. ये फ्लैट डिप्टी कलेक्टर, प्रोफेसर, बिजनेस मैन व बैंक अधिकारी के हैं.
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की तथा वहां से नमूने उठाये. मालूम हो कि इस अपार्टमेंट में पहले भी चोरी की घटना हुई है. पुलिस इस मामले में अपार्टमेंट के गार्ड सूबेदार सिंह व उसके बेटे अजय को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है. पुलिस के समक्ष गार्ड ने बताया कि वे लोग कल देर रात सो गये थे. उन्हें घटना के संबंध में जानकारी नहीं मिल पायी.
इधर मकान मालिकों के बाहर रहने के कारण मंगलवार को कोई भी फ्लैट मालिक सूचना मिलने पर नहीं पहुंच सका. इससे यह पता नहीं चल पाया है कि कितने की चोरी हुई. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एफएसएल की टीम ने जांच की है और चोरों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामलों का खुलासा कर लिया जायेगा.
कोई फ्लैट डिप्टी कलेक्टर का, तो कोई बैंक अफसर का
एब्लॉक फ्लैट 204 : यह फ्लैट दानापुर में एसबीआइ अधिकारी नीलिमा चौधरी का है. वे उस अपार्टमेंट की जमीन मालिक भी हैं. उनके फ्लैट में रिपेयरिंग का काम चल रहा था. इसके कारण कुछ सामान उसमें मौजूद नहीं था, लेकिन चोरों ने उनके फ्लैट का भी ताला तोड़ कर हर कमरे के चप्पे-चप्पे को खंगाला.
ए ब्लॉक फ्लैट 303 : यह फ्लैट डीएवी खगौल के शिक्षक शिवेंदु पाणि का है. उनकी पत्नी भी डीएवी में ही शिक्षिका है. ये मूल रूप से भोपाल के रहनेवाले हैं और अपने घर गये हुए हैं. उनका भी फ्लैट बंद था. फ्लैट से लाखों का सामान चोरों के हाथ लगे हैं.
सी ब्लॉक फ्लैट 302 : यह फ्लैट जहानाबाद में डिप्टी कलेक्टर एसएस बहादुर का है. उनकी पत्नी भी पुनपुन में एक कॉलेज में प्रोफेसर है. वे लोग सोमवार की शाम ही किसी काम से दिल्ली गये थे. उनका भी फ्लैट बंद था. उनके फ्लैट से भी लाखों के जेवरात व सामान चोरी हुए हैं.
सी ब्लॉक फ्लैट 303 : यह फ्लैट बिजनेस मैन सुनील कुमार का है. उनका शेखपुरा के बरबीघा में भी फ्लैट है. वे भी अपने परिजनों के साथ बाहर गये हुए थे. यहां से भी लाखों के सामान को चोरों ने चुराया है.
सी ब्लॉक फ्लैट 304 : यह फ्लैट प्रो बबन सिंह का है. इसमें उनका बेटा दीपक रहता है. बबन सिंह का एक और फ्लैट आशियाना नगर में है. वे परिवार के साथ वहीं रहते हैं. दीपक फ्लैट बंद कर वहीं गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement