17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को मृत घोषित करने पर हंगामा

बख्तियारपुर : जीवित बच्चे को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कये जाने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की शाम पीएचसी में जम कर हंगामा किया. इस दौरान गुस्सायी भीड़ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिन्हा के साथ धक्का- मुक्की भी की . प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू बाइपास निवासी दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ बिन्नी का […]

बख्तियारपुर : जीवित बच्चे को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कये जाने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की शाम पीएचसी में जम कर हंगामा किया. इस दौरान गुस्सायी भीड़ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिन्हा के साथ धक्का- मुक्की भी की .
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू बाइपास निवासी दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ बिन्नी का 12 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार अपने साथियों के साथ खेल रहा था . खेलकूद के दौरान ही बच्चों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें गौरव बेहोश हो कर गिर पड़ा . बेहोश बच्चे को उसके पिता व ग्रामीण चिकित्सा हेतु पीएचसी ले गये जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्चे को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन उसे लेकर घर लौट गये. बच्चे के पिता दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घर ले जाने के बाद गौरव होश में आ गया तथा पानी के साथ ही मम्मी- पापा भी बोला. इसके बाद वह पुनः बेहोश हो गया. ग्रामीण व परिजन पुनः दौड़े -दौड़े उसे अस्पताल ले गये जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विवेक कुमार व चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने उसकी जांच की तथा दोनों चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दुबारा मृत घोषित किये जाने से ग्रामीण काफी उग्र हो गये तथा चिकित्सा प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. परिजन पुनः बच्चे को घर ले जाने को कार मैं बैठे ही थे कि उसके पुनः जीवित रहने की खबर फैली . सूचना मिलते ही थानाप्रभारी ने स्थिति को नियंत्रित किया . चिकित्सक व चिकित्साकर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग खड़े हुए.
बोले चिकित्सा प्रभारी
चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि बच्चा मृत था . कभी–कभी मृत व्यक्ति का भी पल्स चलता हुआ प्रतीत होता है, जिससे परिजनों को उसके जीवित होने का भ्रम हो रहा था. उन्होंने हुई बदसुलूकी व धक्का -मुक्की की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें