10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता बेवजह नहीं करें बयानबाजी : लालू

पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने महागंठबंधन के भीतर बयानबाजी के बाद विपक्ष के तेज हुए हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोमवार को जहां अपने दल के नेताओं को बेवजह बयान देने से परहेज करने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई बात दिखती हो तो हमसे साझा […]

पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने महागंठबंधन के भीतर बयानबाजी के बाद विपक्ष के तेज हुए हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोमवार को जहां अपने दल के नेताओं को बेवजह बयान देने से परहेज करने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई बात दिखती हो तो हमसे साझा करें. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है.
जो भी इस पर छैनी-हथौड़ा चलायेगा, उसका छैनी टूट जायेगा. उन्होंने लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी और भाजपा नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि आप कोमा में हैं. महागंठबंधन सरकार की लोकप्रियता से विपक्ष पूरी तरह हताश, उदास और निराश है. हम आरएसएस, भाजपा, रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी की महांगठबंधन को लेकर बेचैनी को बारीकी से देख रहे हैं. हमारे यहां सब चुस्त-दुरस्त है, ये लोग बेवजह परेशान हैं.
पासवान को डर है कि कहीं उनकी पार्टी और परिवार टूट ना जाये, इसलिए उन्हें सांत्वना देते रहते है कि यह सरकार ढाई साल चलेगी. उन्होंने विपक्ष से कहा कि महागठबंधन अटूट है, लार मत टपकायें.
भ्रम मत फैलायें, आपको कोई लाभ नहीं होने जा रहा है. आप सब थके और हारे हुए लोग हैं. उन्होंने विधान सभा चुनाव को याद करते हुए कहा कि उस दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, आरएसएस और भाजपा ने बिहार में जंगलराज का दुष्प्रचार किया था और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश की थी. लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता ने आप सबों को झाड़ू से बुहार कर बाहर फ़ेंक दिया. आप लोग छह महीना से कोमा में है, अपनी सांस संभालिये, लोगों को गुमराह मत करिये.
बिहार के गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, दलितों, पिछड़ों और अकलियत के लोगों ने पूर्ण वश्विास के साथ महागठबंधन को जो पूर्ण बहुमत दिया है उस अपच के कारण आप लोगों को ५ङ्मेे्र३३्रल्लॅ हो रहा है. आप लोग नश्चितिं रहे लोकसभा चुनावों में इससे भी बुरा हाल होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें