14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून सिर पर, तो आयी नालों की याद

योजना. आठ करोड़ रुपये की लागत से होगा कंकड़बाग के सात नालों का निर्माण 2014 में जो योजना बनी थी, उसकी स्वीकृति अब जाकर मिली है. पटना : मॉनसून नजदीक आने पर नगर आवास विकास विभाग को कंकड़बाग के सात नालों की याद आयी है. विभाग ने नालों के निर्माण को स्वीकृति देते हुए राशि […]

योजना. आठ करोड़ रुपये की लागत से होगा कंकड़बाग के सात नालों का निर्माण
2014 में जो योजना बनी थी, उसकी स्वीकृति अब जाकर मिली है.
पटना : मॉनसून नजदीक आने पर नगर आवास विकास विभाग को कंकड़बाग के सात नालों की याद आयी है. विभाग ने नालों के निर्माण को स्वीकृति देते हुए राशि का आवंटन कर दिया है.
निगम प्रशासन के सामने मुश्किल यह है कि मॉनसून के दौरान निर्माण कार्य कैसे शुरू किया जाये. कंकड़बाग में बाॅक्स व आरसीसी नाला बनाने और नाले की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर निगम प्रशासन ने नगर निगम को आठ करोड़ रुपये आवंटित किया है. अब निगम प्रशासन दस दिनों के भीतर इन योजनाओं को पूरा करने के लिए अलग-अलग टेंडर निकाल कर एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू करेगा. अगले दो माह में चयनित एजेंसियों को वर्क ऑर्डर भी दे दिया जायेगा. जिन जगहों पर मॉनसून के दौरान काम संभव होगा वहां काम शुरू कर दिया जायेगा. अन्य जगहों पर मॉनसून के बाद काम शुरू होगा.
अगले साल मिलेगा लाभ : नगर आवास विकास विभाग ने भले ही निर्माण को स्वीकृति दे दी है, लेकिन इस मॉनसून से पहले काम पूरा होना संभव नहीं है. लोगों को अगले साल ही जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. नालों के निर्माण से वार्ड संख्या 30 के हरिचंद्र नगर, कौशल नगर, विवेक बिहार, काली मंदिर रोड, चिरैयाटांड़, करबिगहिया, न्यू करबिगहिया, चांदमारी रोड, मीठापुर बस स्टैंड के आसपास, महावीर कॉलोनी, विद्यानगर, एसके विहार कॉलोनी आदि मोहल्लों में रहने वाली करीब 40 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा.
2014 में हुआ था भारी जलजमाव : वर्ष 2014 के अगस्त माह में तीन दिनों तक भारी बारिश हुई थी. इससे कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल में दो माह तक भयंकर जलजमाव की समस्या बनी थी. यह समस्या दुबारा नहीं हो, इसको लेकर नगर आवास विकास विभाग ने निगम से योजना के प्रस्ताव की मांग की था. इस निर्देश के आलोक में तत्कालीनअपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा था. उन्होंने प्रस्ताव में उल्लेख किया था कि कहां-कहां नाला निर्माण की जरूरत है और कहां ध्वस्त नाले को दुरुस्त किया जाना है.
इन नालों का होगा निर्माण जगह लागत
सिपारा से कौशल नगर के किनारे आरसीसी नाला 57.18 लाख
योगीपुर संप हासउ से जीरो माइल तक ऊंचाई में बढ़ोतरी 2.12 करोड़
विवेक विहार मोड़ से हनुमान नगर बॉक्स नाले का निर्माण 88.29 लाख
चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर से कॉलोनी मोड़ तक बॉक्स नाला 76.80 लाख
पुराने बायपास से चांदमारी रोड तक बॉक्स नाला 1.34 करोड़
जक्कनपुर थाने से मीठापुर बस स्टैंड तक बॉक्स नाला 76.80 लाख
महावीर कॉलोनी, विद्यानगर, एसके विहार कॉलोनी, मित्र मंडल-दो
व जानकी नगर में पीपीसी सड़क व आरसीसी नाला का निर्माण 2.85 करोड़
आधा घंटा बारिश से कई इलाकों में जलजमाव
पटना : राजधानी पटना में शनिवार सुबह आठ बजे करीब आधा घंटा तक झमाझम बारिश हुई. इससे कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. सड़क किनारे रखा सिल्ट भी बारिश से गीला होकर फैल गया. इससे पैदल आने-जाने वालों की मुश्किलें बढ़ गयीं. दोपहर बाद जलजमाव की समस्या तो खत्म हो गयी, लेकिन सड़कों की स्थिति बेहाल ही रही.
बाकरगंज, ठाकुरबाड़ी रोड, बिड़ला मंदिर रोड, बुद्ध मूर्ति के समीप, लोहानीपुर, मीठापुर-बी एरिया, चांदमारी रोड, चिरैयाटांड़ पुल के नीचे, चिल्ड्रेन पार्क गांधी मैदान के समीप जलजमाव की समस्या हुई. दो पुलवा व तीन पुलवा के सिल्ट को निगमकर्मियों ने सड़क किनारे ही रखा था, जो आधी सड़क तक फैला हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें