10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी फिसली, गिरा छात्र, बस ने कुचला, मौत

हादसा. अंजुमन इसलामिया हॉल के पास हुई घटना, पटना कॉलेज में पीजी का था छात्र पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ अंजुमन इसलामिया हॉल के पास सिटी राइड बस को ओवरटेक करने के क्रम में स्कूटी स्लिप कर गयी और उस पर सवार दो लोग सड़क पर गिर गये. गाड़ी की पिछली सीट पर […]

हादसा. अंजुमन इसलामिया हॉल के पास हुई घटना, पटना कॉलेज में पीजी का था छात्र
पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ अंजुमन इसलामिया हॉल के पास सिटी राइड बस को ओवरटेक करने के क्रम में स्कूटी स्लिप कर गयी और उस पर सवार दो लोग सड़क पर गिर गये. गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा राजेश प्रियदर्शी को सिटी राइड बस ने कुचल दिया. वहीं गाड़ी चला रहा युवक बाल-बाल बच गया. उसे हल्की-फुल्की चोट आयी. राजेश को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गयी.
राजेश एनी बेसेंट रोड का रहने वाला था और उनके पिता का नाम मुन्ना प्रसाद है. राजेश पटना कॉलेज के पीजी इंगलिश में सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था. एनी बेसेंट रोड में ही वह मेस भी चलाता था और पढ़ाई भी करता था.
बताया जाता है कि राजेश घर का इकलौता बेटा था. उसकी एक बहन है. इधर इस मामले में पीरबहोर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और उसके चालक रूपक कुमार (अरवल निवासी) को पकड़ लिया है. पुलिस ने खलासी को भी पकड़ा था, लेकिन उसकी भूमिका नहीं होने के कारण छोड़ दिया. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि सड़क पर स्कूटी फिसल कर गिर गयी, जिससे यह घटना हो गयी. उन्होंने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सड़क पर फैली गंदगी, ऊपर से बरसात की फिसलन : शनिवार को दिन में अचानक ही बारिश शुरू हो गयी थी. इसके कारण सड़कों पर पहले से पड़ी गंदगी ने फिसलन का रूप ले लिया था.
राजेश प्रियदर्शी अपने पटना कॉलेज के एक दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठ कर गांधी मैदान से पटना कॉलेज की ओर जा रहा था. इसी बीच अंजुमन इसलामिया हॉल के पास सिटी राइड बस को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सड़क पर बनी फिसलन होने के कारण स्लिप कर गयी और राजेश को बस ने कुचल दिया. हालांकि घटना के बाद चालक बस को लेकर भागने लगा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की वायरलेस से प्रसारित सूचना के बाद बस एनआइटी मोड़ के पास पकड़ी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें