14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्रा बिल्डर्स के खिलाफ भी की शिकायत

पटना : पाटलिपुत्रा बिल्डर्स द्वारा राजधानी के संदलपुर स्थित बजरंगपुरी कॉलोनी में पाटलिग्राम अपार्टमेंट का निर्माण कर फ्लैट बेचा गया. फ्लैट मालिकों ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात कर बिल्डर की शिकायत की है. आरोप लगाया है कि बिल्डर ने पूर्ण भुगतान के बाद भी फ्लैट नहीं सौंपा है. कुछ फ्लैट मिले भी […]

पटना : पाटलिपुत्रा बिल्डर्स द्वारा राजधानी के संदलपुर स्थित बजरंगपुरी कॉलोनी में पाटलिग्राम अपार्टमेंट का निर्माण कर फ्लैट बेचा गया. फ्लैट मालिकों ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात कर बिल्डर की शिकायत की है. आरोप लगाया है कि बिल्डर ने पूर्ण भुगतान के बाद भी फ्लैट नहीं सौंपा है. कुछ फ्लैट मिले भी हैं तो उसमें बिजली मीटर नहीं हैं, जलापूर्ति व्यवस्था का अभाव है, कार पार्किंग में अनियमितता है. इसको लेकर आवाज उठाने पर बल का प्रयोग किया जाता है. नगर आयुक्त ने बांकीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं.
इधर बिल्डरों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, धरना
पटना. पुलिस-प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बिल्डरों ने गुरुवार को गर्दनीबाग में धरना दिया. नेशनल बिल्डर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना दे रहे बिल्डरों ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, मानो सभी बिल्डर माफिया या अपराधियों का प्रतीक बन कर रह गये हैं.
एसोसिएशन के रणकौशल प्रताप सिंह ने कहा कि फ्लैट संबंधित मामलों में ग्राहक व बिल्डर के बीच सौदा पक्का होने के बाद एकरारनामे के तहत दोनों पक्ष बंधे होते हैं. कुछ मामलों में ग्राहक एकरारनामों में वर्णित शर्तों को बिना समझे बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करा देते हैं. प्रशासन को भी बिल्डर का पक्ष सुन कर कार्रवाई करनी चाहिए. बिल्डर अनिल का मामला जमीन-फ्लैट संबंधी मामला है, जो अपार्टमेंट एक्ट के तहत आता है, जो कि सिविल एक्ट है. वहीं प्रशासनिक अापराधिक मामलों की तरह व्यवहार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें