Advertisement
सिमुलतला आवासीय विद्यालय: सात महीने बाद भी नहीं शुरू हुई प्रक्रिया
पटना: बिहार का नेतरहाट कहा जानेवाला सिमुलतला आवासीय विद्यालय का फिर एक बार नामांकन अधर में लटकता नजर आ रहा है. वर्ष 2016-17 सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया नवंबर, 2015 में शुरू होनी थी. लेकिन, सात महीने बाद भी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इससे एक बार फिर सिमुलतला आवासीय विद्यालय का सत्र […]
पटना: बिहार का नेतरहाट कहा जानेवाला सिमुलतला आवासीय विद्यालय का फिर एक बार नामांकन अधर में लटकता नजर आ रहा है. वर्ष 2016-17 सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया नवंबर, 2015 में शुरू होनी थी. लेकिन, सात महीने बाद भी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इससे एक बार फिर सिमुलतला आवासीय विद्यालय का सत्र जीरो सेशन में जा सकता है.
दो महीने की पढ़ाई कर 7वीं में चले गये छात्र : वर्ष 2016-17 सत्र के नामांकन के समय विद्यालय में वर्ष 2015-16 सत्र के लिए नामांकन दिसंबर, 2015 में लिया गया. फरवरी में फाइनल एग्जाम और अप्रैल में नये सत्र में छात्र 7वीं में चले गये.
2018 में नहीं शामिल होंगे मैट्रिक परीक्षा में : वर्ष 2012-13 सत्र में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन नहीं हो पाया था. ऐसे में विद्यालय से वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में एक भी छात्र शामिल नहीं हो पायेंगे. विद्यालय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.
नवंबर-मार्च तक चलती है प्रक्रिया, 2012 से हर सत्र में देरी
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन छठी क्लास से शुरू होता है. इसकी प्रक्रिया नवंबर में शुरू होती है. नवंबर में आवेदन भरवाया जाता है. इसके बाद दिसंबर में पीटी ली जाती है. पीटी से मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों का सेलेक्शन किया जाता है. इसके बाद मार्च में मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल 120 छात्रों का नामांकन होता है. 120 विद्यार्थी में 60 छात्र व 60 छात्राएं होती हैं. एक अप्रैल से नया सेशन शुरू हो जाता है. विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया में गड़बड़ी वर्ष 2012-13 सत्र से शुरू हुई. यह सत्र जीरो सेशन रहा. एक भी नामांकन नहीं हो सका. इसके बाद वर्ष 2013-14 में दस महीने की देरी से नामांकन प्रक्रिया हुई. यह नामांकन भी अधूरा रहा. नामांकन तो जैसे-तैसे हो जा रहा है, लेकिन छठी क्लास में छात्र की पढ़ाई दो से तीन महीने तक ही चल पाती है.
विद्यालय के क्वालिटी एजुकेशन पर असर पड़ रहा है. नामांकन में देरी होने से छात्रों की पढ़ाई छठीं क्लास में पूरी नहीं हो पाती है. साल भर की पढ़ाई कुछ महीनों में पूरी कर ली जाती है. इससे क्वालिटी एजुकेशन नहीं मिल पाता है.
शंकर कुमार, पूर्व प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement