Advertisement
विपक्ष के कहने पर सरकार नहीं लेगी निर्णय : तेजस्वी
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन घटना में पुलिस अपने तरीके से काम कर रही है. सरकार को अपने पुलिस पर पूरा भरोसा है. विपक्ष के कहने पर सरकार निर्णय नहीं लेगी. विपक्ष के कहने पर सरकार तालिबानी फैसला नहीं ले सकती है. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन घटना में पुलिस अपने तरीके से काम कर रही है. सरकार को अपने पुलिस पर पूरा भरोसा है. विपक्ष के कहने पर सरकार निर्णय नहीं लेगी. विपक्ष के कहने पर सरकार तालिबानी फैसला नहीं ले सकती है.
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा पत्रकार राजदेव रंजन घटना पर पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशील माेदी पुलिस व न्याय दोनों काम खुद कर रहे हैं, तो हमलोग क्यों बैठे हैं. सरकार मामले काे गंभीरतापूर्वक देख कर कार्रवाई कर रही है.
विपक्ष को हायतौबा मचाने की आदत हो गयी है. पत्रकार हत्या प्रकरण पर पुलिस तह तक पहुंचेगी. जो भी अपराधी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा.
हर मामले का हो रहा उद्भेदन: ललन : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने कहा कि ऐसा कोई प्रदेश नहीं है जहां अपराध नहीं हाे रहा है. किसी भी आपराधिक मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है. अपराध से संबंधित हर मामले का उद्भेदन हो रहा है. पत्रकार राजदेव रंजन प्रकरण में पुलिस काम कर रही है. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि विपक्ष के दबाव में पत्रकार हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को न्याय मिलेगा. गया के आदित्य के परिजनों को भी न्याय का इंतजार है. मुख्यमंत्री शराब बंदी के साथ-साथ अपराध बंदी भी करें. मुख्यमंत्री को नाराज नहीं होना चाहिए.
बिहार की जनता उनसे नाराज है. हुसैन सोमवार को प्रदेश कार्यालय में सीवान से लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सूरजनंदन कुशवाहा, सुधीर शर्मा , प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा व पार्टी नेत्री उषा विद्यार्थी मौजूद थीं.
हुसैन ने कहा कि रंजन और आदित्य दोनों मामले में बिहार सरकार कार्रवाई करे. अपराध रोकने में भाजपा पूरा समर्थन देगी. सरकार की जवाबदेही बनती है कि वह लोगों की सुरक्षा करे लेकिन लगता है कि सत्ताधारी दल के लोगों को इसका अहसास ही नहीं है. जनता शराब के साथ-साथ अपराधमुक्त भी बिहार चाहती है.
बिहार के लोगों को नीतीश कुमार अपराधियों के रहमोकरम पर न छोड़ें. किसी भी सरकार के बनने के छह माह के भीतर कहीं इतना अपराध होता है.
सत्ताधारी दल के विधायकों के कृत्य से राज्य की जनता वाकिफ हो चुकी है. एक प्रश्न के उत्तर में श्री हुसैन ने कहा कि दूसरे राज्य से तुलना नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री भी अपने उपमुख्यमंत्री की राह पर हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का यह दायित्व है कि वह अपराधियों का मनोवल तोड़े. राज्य में कानून का राज स्थापित करे. अपराध से सात निश्चय पूरा नहीं होगा. उन्होंने पत्रकार के परिजन को 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement