पटना : शहर की सड़कों पर चेन-छिनतई और हाइवे पर लूट का मास्टरमाइंड शंकर कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके गैंग के आठ गुर्गे भी पकड़े गये हैं. अब तक दर्जन भर घटनाओं को अंजाम दे चुका यह गैंग एक बार फिर वीणा सिनेमा के पास इकट्ठा हुआ था.
काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही कोतवाली पुलिस को जब इसके बारे में जानकारी हुई, तो घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूट-छिनतई और चोरी के सामान भी बरामद किये हैं. पिस्टल व कारतूस भी पकड़े गये हैं.
गर्लफ्रेंड के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे : हकीकत यह है कि यह गैंग गर्लफ्रेंड के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
पुलिस अपराधियों के मोबाइल के कॉल डिटेल के माध्यम से गर्लफ्रेंड तक पहुंची और फिर अपराधी पकड़े गये. जब ये लोग पकड़े गये तो उसकी गर्लफ्रेंड साथ में थी, लेकिन लड़कियों की भूमिका का प्रमाण नहीं मिलने से उन्हें छोड़ दिया गया. पकड़ाने वालों में गैंग सरगना शंकर, सोनू, नीतिश, विकास, अजीत, अजय कुमार, पवन उर्फ वैगा, शंकर तथा ननकी शामिल हैं. उनके पास से दो पिस्टल, पांच कारतूस, 11 मोबाइल, समेत अन्य सामान पकड़े गये.