लोग भागते-दौड़ते घाट पर पहुंचे तथा वहां की हकीकत जान आक्रोशित हो उठे. लोगों ने शव रख कर घाट पर ही बालू के अवैध उत्खनन रोकने के साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर एक बजे से हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर राज बिंदु प्रसाद ने लोगों को शांत कराया तथा अवैध बालू निकालनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.
Advertisement
सोन में स्नान करने वक्त चार बच्चों समेत पांच डूबे
बिहटा: रविवार को सोन नदी में केलहणपुर घाट पर स्नान करने के दरम्यान मां और उसके तीन बच्चे सहित पांच लोग डूबने लगे. इनमें महिला और चार बच्चे शामिल थे. इस घटना में महिला की डूबने से मौत हो गयी, जबकि चारों बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया. एक बच्चे की हालत अभी गंभीर बनी […]
बिहटा: रविवार को सोन नदी में केलहणपुर घाट पर स्नान करने के दरम्यान मां और उसके तीन बच्चे सहित पांच लोग डूबने लगे. इनमें महिला और चार बच्चे शामिल थे. इस घटना में महिला की डूबने से मौत हो गयी, जबकि चारों बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया. एक बच्चे की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
वहीं,सीओ रघुवीर प्रसाद ने मृतक के परिवार को सरकार के स्तर से मिलनेवाली राशि देने का भरोसा दिलाया तब जाकर लोग शांत हुए. बताया जाता है कि गांव जल स्तर में भारी गिरावट के कारण केलहणपुर गांव के लोग कई दिनों से नदी में स्नान करने जा रहे थे. साथ ही महिलाएं कपड़ा धो रही थीं. रविवार को सुरेश यादव की पत्नी बबिता देवी (35वर्ष) अपने दो बेटों सोनू (9वर्ष) एवं नीरज (5 वर्ष), बेटी डॉली (8 वर्ष) के साथ कपड़े धोने व स्नान करने गयी थी. इनके परिवार के साथ कलक्टर यादव का बेटा वीर बहादुर (12) भी गया हुआ था. नहाने के दौरान सभी नदी में जेसीबी एवं पोकलेन मशीन से की गयी अवैध खुदाई के बड़े गड्ढे को भांप नहीं पाये और जैसे ही पानी में उतरे डूबने लगे. इस दरम्यान शौच के लिए उधर गये गांव के नीतीश कुमार ने साहस कर दो बच्चों को बचाया. साथ ही शोर मचा कर अन्य लोगों को बुलाया तब जाकर दो और की जान बची. हालांकि, इस दौरान बबिता देवी की मौत हो गयी.
नीतीश ने बचायी चार बच्चों की जान : नीतीश की बहादुरी ने सोन नदी में डूबे चार बच्चे की जान बचा ली. नीतीश ने साहस न दिखाया होता, तो मरनेवालों की संख्या पांच होती. दोपहर करीब 12 बजे नीतीश शौच के लिए सोन के किनारे गया हुआ था. इसी वक्त उसे चीखने- चिलाने की आवाज सुनाई दी, जब वह नजदीक गया, तो देखा कि उसके ही गांव के पांच लोग गहरे पानी में डूब रहे हैं. यह देख कर नीतीश ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी और एक साथ दो बच्चों को निकाल लिया. फिर उसने शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुलाया तब जाकर अन्य बच्चों की जान बची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement