10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया रोडरेज कांड : MLC का बेटा रॉकी बोला – हां, मैंने आदित्य को मारी थी गोली

24 घंटे की पुलिस रिमांड पर रॉकी, आज भी होगी पूछताछ विधान पार्षद मनोरमा देवी ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी है, वहीं कोर्ट ने उन्हें 28 तक हाजिर होने का आदेश दिया है. इधर, रॉकी नेरिमांडपर पूछताछ में गोली चलाने की बात स्वीकार की है. गया : घटना के छह दिन बाद शुक्रवार को […]

24 घंटे की पुलिस रिमांड पर रॉकी, आज भी होगी पूछताछ
विधान पार्षद मनोरमा देवी ने अग्रिम जमानत की अर्जी दी है, वहीं कोर्ट ने उन्हें 28 तक हाजिर होने का आदेश दिया है. इधर, रॉकी नेरिमांडपर पूछताछ में गोली चलाने की बात स्वीकार की है.
गया : घटना के छह दिन बाद शुक्रवार को पुलिस रिमांड के दौरान आखिरकार आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव ने कबूल किया कि उसने ही गोली चलायी थी, जिससे आदित्य सचदेवा की मौत हो गयी. पूछताछ के दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों ने राॅकी से 250 सवाल पूछे. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि रॉकी के लिए लगभग 250 सवाल तैयार किये गये थे. पूछताछ में उसने गोली चलाने की बात कबूल की है. एसएसपी ने बताया कि रॉकी से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की गयी है.
अभिषेक सचदेव की हत्या के बाद शनिवार को सुबह पहली बार पुलिस उनके घर पर पहुंची और परिवार वालों का जायजा लिया.मुलाकातके बादआइजीकिएमएलसी मनोरमादेवीकी जल्द गिरफ्तारीहाेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस सही दिशा में काम कर रही है. आइजी ने यह भी कहा कि रॉकी ने हत्या की बात सेइनकारनहीं किया है.
स्मरणीय है कि गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस ने कहा था कि रॉकी ने गोली चलाने की बात स्वीकारी है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह जेल से बाहर निकाल कर पुलिस रिमांड में रॉकी से हुई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि विगत शनिवार की शाम गया-डोभी रोड पर उसकी गाड़ी (रेंज रोवर) काे ओवरटेक किया गया.

इसके बाद कुछ दूर जाने पर जब उसने स्विफ्ट कार से आगे निकलना चाहा, तो उसे साइड नहीं दिया गया. इस बीच, तीन मर्तबा उसने साइड लेने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा. उसने यह भी कहा है कि साइड लेने के चक्कर में उसकी रेंज रोवर गाड़ी सामने से आ रही कई गाड़ियों से टकराने से बाल-बाल बची थी. इसके बाद वह स्विफ्ट कार का पीछा करते हुए पुलिस लाइन रोड तक पहुंचा. कार को रोकने के लिए दबाव बनाने की गरज से उसने अपनी पिस्टल से एक हवाई फायर किया. इस पर स्विफ्ट कार चला रहे युवक ने कार को रोक दिया.
रॉकी ने पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह और उसके साथ रहे अन्य लोगों ने रेंज रोवर से उतर कर स्विफ्ट चला रहे युवक (नासिर) की पिटाई की थी. सभी लड़के (नासिर, आदित्य व अन्य) कार में ही बैठे थे व उन्होंने स्विफ्ट कार का गेट खोलने का प्रयास भी किया था.
रॉकी की ये बातें गोली चलने की घटना के बाद घायल आदित्य को लेकर अस्पताल पहुंचे उसके दोस्तों की बातों से मेल खाती है. वैसे, रॉकी ने शुक्रवार की पूछताछ में एक नयी बात कही है. वह यह कि जब वह व उसके साथ रहे लोग आदित्य के दोस्तों की पिटाई कर रहे थे, तभी स्विफ्ट चला रहे युवक (नािसर) ने अपनी कार आगे बढ़ा दी, जो उसके पैर को कुचलती हुई निकल गयी. इसी बीच, उसने साथ रखी पिस्टल से कार की दिशा में गोली चला दी, जो कार के शीशे को भेदती हुई आदित्य सचदेवा के सिर में जा लगी. हालांकि, रॉकी के पैर में चोट लगने या उसका इलाज किये जाने के बाबत पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है.
गुस्से में चला दी गोली : पुलिस रिमांड में रॉकी ने पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि वह कार में बैठे किसी भी लड़के को पहले से नहीं पहचानता था व गाड़ी की साइड नहीं दिये जाने को लेकर हुए विवाद के बाद ही उसने गुस्से में गोली चला दी थी.
उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार की रात पुलिस लाइन रोड में हुई गोलीबारी की घटना में शहर के स्वराजपुरी रोड के रहनेवाले 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की मौत हो गयी थी. आदित्य अपने चार दोस्तों नासिर (ड्राइव कर रहा था), कैफी, आयुष व अंकित के साथ बोधगया से स्विफ्ट गाड़ी में गया लौट रहा था. कार में आदित्य पिछली सीट पर अंकित व आयुष के बीच में बैठा था.
एफएसएल की जांच में भी खुलासा, राॅकी की पिस्तौल से ही चली थी गोली
गया/पटना:फॉरेंसिक साइंस लैब की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि आदित्य के सिर में रॉकी की पिस्तौल से ही गोली मारी गयी थी. एफएसएल की टीम ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट गया के एसीजेएम संजय कुमार झा के कोर्ट को सौंप दी. हालांकि, एफएसएल की अंतिम बैलिस्टिक रिपोर्ट आनी बाकी है.
लेकिन, अब तक हुई जांच में आदित्य के शरीर से जो गोली का हिस्सा या छर्रा (पीलेट) बरामद हुआ है, उसका मिलान रॉकी की इटली मेड बराटा पिस्टल से हो गया है. इस जांच रिपोर्ट से मुख्य आरोपित रॉकी यादव के खिलाफ एक ठोस सबूत पुलिस के पास आ गया है. इससे स्पीडी ट्रायल के जरिये आरोपितों को सजा दिलाने में काफी सहायता मिलेगी.
कोर्ट की चेतावनी, 28 तक हाजिर हों मनोरमा, नहीं तो संपत्ति कुर्क
गया : रॉकी की तलाश के दौरान घर से बरामद विदेशी शराब के मामले में फंसीं एमएलसी मनोरमा देवी को कोर्ट ने चेतावनी दी है कि वह 28 मई तक अदालत में हाजिर होकर अपना पक्ष रखें. ऐसा नहीं करने पर 28 मई के बाद पुलिस के अनुरोध पर उनकी संपत्ति कुर्क करने की इजाजत दी जा सकती है. कोर्ट से मनोरमा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश मिलते ही पुलिस मनोरमा देवी से जुड़ी संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर देगी.
पुलिस के अनुरोध पर शुक्रवार को एसीजेएम संजय कुमार झा के कोर्ट ने मनोरमा देवी के खिलाफ इश्तेहार जारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद एससी-एसटी थाने के अध्यक्ष सह मामले के आइओ रामानुज राम व बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने मनोरमा देवी के गया शहर, मानपुर, बोधगया, डोभी, मोहनपुर व बाराचट्टी स्थित ठिकानों पर इश्तेहार चिपकाया.
एपी कॉलोनी स्थित आवास, कटारी हिल रोड स्थित निर्माणाधीन आवास, स्टेशन रोड स्थित निर्माणाधीन होटल, मानपुर स्थित एक घर, मोहनपुर थाना क्षेत्र में गणेशचक गांव स्थित ससुराल व बाराचट्टी के काहुदाग गांव स्थित मायके के साथ ही डोभी के एक मकान पर इश्तेहार चिपकाये गये. पुलिस ने मनोरमा देवी के बोधगया के मस्तपुरा गांव स्थित हॉट मिक्सिंग प्लांट व डेयरी फार्म के गेट पर भी इश्तेहार चिपकाआ है.
उल्लेखनीय है कि एमएलसी मनोरमा देवी के घर से विगत सोमवार को विदेशी शराब से भरी कई बोतलें बरामद की गयी थीं. इस मामले में बिहार एक्साइज एक्ट के तहत रामपुर थाने में उत्पाद विभाग ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद से मनोरमा देवी फरार चल रही हैं.
मनोरमा देवी ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका : घर से शराब मिलने के मामले में विधान पार्षद मनोरमा देवी ने शुक्रवार को एडीजे (प्रथम) सच्चिदानंद सिंह के कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
इसकी पुष्टि उनके वकील कैसर सरफुद्दीन ने की. उनके खिलाफ जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.सूचना मिली है कि इस मामले में सोमवार को सुनवाई शुरू होगी. वहीं, पुलिस ने एसीजेएम संजय कुमार झा की अदालत में मनोरमा देवी के घर से बरामद शराब की बोतलों को पेश किया. पुलिस ने पूरे मामले में कोर्ट को अपडेट कराया. इधर, अगले दो दिनों में पुलिस मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें