14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की 202 किमी स्टेट हाइवे सड़क बनेगी टूलेन

उम्मीद. तीन स्टेट हाइवे इस साल हो जायेंगे तैयार इस साल तीन स्टेट हाइवे का कायाकल्प हो जायेगा. लगभग 202 किमी सड़क टू लेन मानक के अनुरूप यानी सात मीटर चौड़ी हो जायेगी. सड़क के चौड़ी होने से फर्राटे से वाहन चल पायेंगे. पटना : इस साल के अंत तक राज्य में तीन स्टेट हाइवे […]

उम्मीद. तीन स्टेट हाइवे इस साल हो जायेंगे तैयार
इस साल तीन स्टेट हाइवे का कायाकल्प हो जायेगा. लगभग 202 किमी सड़क टू लेन मानक के अनुरूप यानी सात मीटर चौड़ी हो जायेगी. सड़क के चौड़ी होने से फर्राटे से वाहन चल पायेंगे.
पटना : इस साल के अंत तक राज्य में तीन स्टेट हाइवे का कायाकल्प हो जायेगा. लगभग 202 किलोमीटर सड़क टू लेन मानक के अनुरूप यानी सात मीटर चौड़ी हो जायेगी. सड़क के चौड़ी होने से फर्राटे से वाहन चल पायेंगे. तीनों स्टेट हाइवे के निर्माण पर 1203 करोड़ खर्च हो रहे हैं. स्टेट हाइवे संख्या 91 बीरपुर-उदाकिशुनगंज व स्टेट हाइवे संख्या- 89 सिवान-सिसवन व स्टेट हाइवे संख्या -87 रून्नी सैदपुर-भीसवा सड़क का निर्माण दिसंबर तक होने से वाहनों के आवागमन की सुविधा बढ़ेगी.
वर्तमान में यह सड़क कहीं साढ़े तीन मीटर तो कहीं साढ़े पांच मीटर चौड़ी है. राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा किये जाने की दिशा में सड़क निर्माण हो रहा है. इसके लिए राज्य की स्टेट हाइवे को टू लेन के मानक के अनुसार बनाया जा रहा है, ताकि वाहनों के आवागमन की सुविधा बढ़ सके.
स्टेट हाइवे के निर्माण में पुल-पुलिया का भी निर्माण हो रहा है. बिहार सरकार स्टेट हाइवे का निर्माण बिहार राज्य उच्च पथ परियोजना के तहत कर रही है. इसमें एडीबी का सहयोग लेकर सड़क का निर्माण हो रहा है. बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में तीनों स्टेेट हाइवे बनाये जा रहे हैं.
एडीबी के सहयोग से हो रहा निर्माण
एसएच 91 बीरपुर – उदाकिशुनगंज
बीरपुर-उदाकिशुनगंज के बीच लगभग 102 किलोमीटर स्टेट हाइवे का निर्माण गैमन इंडिया लिमिटेड कर रही है. टू लेन यानी सात मीटर चौड़ी बननेवाली सड़क पर 593 करोड़ खर्च हो रहे हैं. सड़क निर्माण के दौरान पूरे स्ट्रेच में लगभग 200 पुल-पुलिया बनाये जा रहे हैं. इनमें पुलियाें की संख्या अधिक है.
एसएच 89 सीवान-सिसवन
सीवान-सिसवन के बीच लगभग 34 किमी सड़क का निर्माण एमएससी व सीएंडसी कंपनी कर रही है. सड़क निर्माण पर लगभग 168 करोड़ खर्च अनुमानित है. सड़क निर्माण के दौरान लगभग 50 पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है. सड़क निर्माण का काम जुलाई तक पूरा होने की संभावना है. नये सड़क की कनेक्टिविटी एनएच 85 के साथ होने से सुविधा बढ़ेगी.
एसएच 87 रून्नी सैदपुर – भिसवा
रून्नी सैदपुर-भिसवा के बीच लगभग 68 किलोमीटर सड़क का निर्माण बीएससी व सीएंडसी कंपनी कर रही है. सड़क निर्माण पर लगभग 443 करोड़ खर्च हो रहे हैं. टू लेन सड़क निर्माण में जमीन बाधक बन रही है. रुनी सैदपुर से नानपुर, पुपरी, सुरसंड,परिहार व भीसवा तक 55 किमी सड़क निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है.
65 किमी सड़क बन कर तैयार
बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में बन रहे स्टेट हाइवे बागी-बरबीघा व सरैया-मोतीपुर के बीच सड़क निर्माण पूरा हो गया है. हाल ही में इस दोनों स्टेट हाइवे का उद्घाटन होकर आवागमन चालू है. दोनों के निर्माण पर 381 करोड़ खर्च हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें