23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीय दलों को नकार नहीं सकते : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को हम नकार नहीं सकते. अटल जी ने 24 दलों को मिला कर केंद्र में सरकार बनायी थी. ब्रिटेन में दो दलीय पद्धति है. अमेरिका में भी यही व्यवस्था है. लेकिन, भारत की आबादी सौ करोड़ से अधिक है. यहां सभी दलों का अपना महत्व […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को हम नकार नहीं सकते. अटल जी ने 24 दलों को मिला कर केंद्र में सरकार बनायी थी. ब्रिटेन में दो दलीय पद्धति है. अमेरिका में भी यही व्यवस्था है. लेकिन, भारत की आबादी सौ करोड़ से अधिक है. यहां सभी दलों का अपना महत्व है.

सबको अपनी ताकत बढ़ाने का मौका मिले. ये बातें उन्होंने शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा द्वारा रवींद्र भवन में आयोजित वीर चौहरमल जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. जो विकास की दौड़ में पिछड़े हैं, उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है.

अनुसूचित जाति की सूबे में 16 फीसदी आबादी है, उसके अनुरूप राज्य बजट में 16 फीसदी उनके कल्याण पर खर्च किया जा रहा है. बिहार में सहकारी संस्थाओं-पैक्स आदि में आरक्षण का प्रावधान किया गया है. छात्रवृत्ति के लिए 561 करोड़ आवंटित किये गये हैं.

उन्होंने कहा, भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर अनुसूचित जाति के लोगों को टिकट दिया, जिसमें 18 जीते. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि 250 आबादीवाले टोलों को सड़क से जोड़ा जायेगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा युग पुरुषों को याद करते हुए समाज के सभी वर्गो की ताकत में बढ़ोतरी करना चाहती है. भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा कि भाजपा में अनुसूचित जाति के विकास की असीम संभावनाएं हैं.

समारोह की अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष कन्हैया रजवार व संचालन अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष योगेंद्र पासवान ने किया. मौके पर भाजपा नेता कामेश्वर चौपाल, शिवेश राम, भगीरथी देवी, विश्वनाथ भगत, मंजू हजारी, कामेश्वर पासवान आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें