Advertisement
जांच के बाद मनोरमा देवी पर कार्रवाई: संजय
पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि जांच के बाद एमएलसी मनोरमा देवी पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है कि वे गलतफहमी में न रहें कि नीतीश कुमार भाजपा के […]
पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि जांच के बाद एमएलसी मनोरमा देवी पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है कि वे गलतफहमी में न रहें कि नीतीश कुमार भाजपा के दबाव में कोई कार्रवाई की है.
गया में हत्या के मामले में सरकार ने जिस तरह से संज्ञान लिया वह काबिले तारीफ है. प्रशासनिक स्तर जिस लेवल पर सरकार ने काम किया है वो शायद ही किसी राज्य में होता है. अब मामला न्यायालय को देखना है सरकार की ओर से जो भी कार्रवाई करनी थी वह हो चुकी है.
सुशील मोदी पर बेचैन रहने का अारोप लगाते हुए उन्हेांने कहा है कि उल्टा -सीधा बयान देकर वे अखबार में छपना चाहते हैं. श्री मोदी को बेकारी के दौर से गुजरने वाला नेता बताते हुए श्री सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार पर किसी का दबाव नही चलता है जो कार्रवाई हुई है वह काफी सोच विचार कर किया गया है.
जदयू कोई बीजेपी नही है कि आपाधापी में कोई फैसला ले ले. जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के पास विवेक है और वह सही समय पर सही फैसला लेते हैं. मनोरमा देवी के केस में भी पार्टी ने अपनी जांच की उसके बाद फैसला लिया.
श्री मोदी गलतफहमी में रहें कि उनके दबाव में कुछ भी किया जा रहा है. श्री सिंह ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि सुशील मोदी को बताना चाहिए कि जब उनके दल के नेता गिरिराज सिंह के घर से करोड़ रुपए से अधिक की रकम पकडी गयी थी. भाजपा ने श्री सिंह पर क्या कार्रवाई की. गिरिराज सिंह को तो बीजेपी ने पुरस्कार के रूप में केंद्र में मंत्री बना दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement