Advertisement
दोबारा स्कूल से जुड़ सकेंगे ड्रॉपआउट हो चुके बच्चे
पटना : स्कूल छोड़ चुके 22 हजार 29 बच्चे फिर से स्कूल जाने की तैयारी में हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्राॅपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है. वर्ष 2015-16 में 29 हजार 816 बच्चे का चयन किया गया, जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके हैं. इन बच्चों को दोबारा स्कूल […]
पटना : स्कूल छोड़ चुके 22 हजार 29 बच्चे फिर से स्कूल जाने की तैयारी में हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्राॅपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है. वर्ष 2015-16 में 29 हजार 816 बच्चे का चयन किया गया, जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके हैं. इन बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ा जा रहा है. इनमें लगभग 8 हजार बच्चों का नामांकन रेगुलर स्कूल में कराया जाना है.
इन बच्चों को गैर आवासीय विद्यालय से जोड़ कर उन्हें उम्र के अनुरूप दक्ष बनाया जायेगा. इसके लिए पटना जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है. अदालतगंज में चल रहे ज्ञानशाला में करीब 80 बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. वर्ष 2014-15 में 7 हजार 787 बच्चे को शिक्षित कर विभिन्न विद्यालयों से जोड़ा गया है.
स्कूल छोड़ चुके बच्चे दोबारा पढ़ सके, इसके लिए बच्चों को उम्र के अनुसार शिक्षित किया जाना है. स्वयंसेवक के रूप में लगे शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग दी गयी है.
इसमें बच्चे को शब्द ज्ञान है या नहीं, भाषा और गणित की पढ़ाई कैसे करायी जाये, जिससे बच्चों में दोबारा पढ़ने की रुचि जग सके. इसके लिए अलग से शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी है.
तीन से छह माह का स्कूल
गैर आवासीय विद्यालय के जरिये बच्चे को तीन से छहमाह तक प्रशिक्षित किया जाता है. इसमें स्कूल के समय की तरह नहीं, बल्कि 24 घंटे बच्चे को वहीं रख कर पढ़ाया जाना है. पटना जिला में कुल 8 जगहों पर बच्चों को शिक्षित किये जाने हैं. पटना सिटी, अथमलगोला, फतुहा, बाढ़, दानापुर, फुलवारी समेत अन्य जगहों पर केंद्र बनाये गये हैं, जहां बच्चों को पढ़ाया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement