17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म का प्रयास, विरोध में आगजनी, फायरिंग

जानीपुर की घटना. छात्रा के साथ हुई घटना पर उग्र हुए ग्रामीण, आरोपित की गिरफ्तारी पर शांत हुए लोग फुलवारीशरीफ : घर की छत पर सोयी 13 वर्षीया वर्ग नौ की महादलित छात्रा के साथ पड़ोस के ही 55 वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया, मगर किशोरी के जाग जाने पर वह फरार हो […]

जानीपुर की घटना. छात्रा के साथ हुई घटना पर उग्र हुए ग्रामीण, आरोपित की गिरफ्तारी पर शांत हुए लोग
फुलवारीशरीफ : घर की छत पर सोयी 13 वर्षीया वर्ग नौ की महादलित छात्रा के साथ पड़ोस के ही 55 वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया, मगर किशोरी के जाग जाने पर वह फरार हो गया.
इस घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गये और आरोपित के घर का घेराव कर के आग लगाने का प्रयास किया. गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया . पुलिस ने उग्र ग्रामीणों पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज और दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. वैसे पुलिस फायरिंग से साफ इनकार कर रही है.
यह घटना जानीपुर थाने के माधवपुर गांव सोमवार की देर रात में हुई. छात्रा अपनी तीन बहनों के साथ घर की छत पर सो रही थी . सोमवार की रात पड़ोसी हरिवंश सिंह का 55 वर्षीय अधेड़ बेटा सुदामा सिंह उर्फ सुदेय सिंह अपनी छत से फांद कर आ गया और सोयी हुई छात्रा के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया .इसी बीच किशोरी जग गयी और चिल्लाने लगी. उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर मां-बाप के अलावा आसपास के ग्रामीण भी जाग गये, पर तब तक आरोपित फरार होने में सफल रहा और अपने घर में जाकर छिप गया.
इस घटना की सूचना के बाद जमा हुए ग्रामीणों ने सुदेय सिंह के घर का घेराव कर आग लगाने का प्रयास कर रहे थे और घर में घुसे सुदेय सिंह पिस्तौल दिखा कर लोगों को डरा रहा था और जान मारने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने सोमवार की रात दो बजे पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार करने की कोशिश की, मगर ग्रामीण इतने उग्र हो गये कि उसे घर से निकाल कर गिरफ्तार करना जोखिम भरा काम था. पुलिस हालत की गंभीरता को देखते हुए चुप हो गयी .
मंगलवार की सुबह पुलिस उसे पुन: गिरफ्तार करने गयी, तो ग्रामीण फिर उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने उग्र ग्रामीणों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. लाठीचार्ज में प्रह्लाद पासवान देवंती देवी , संजय पासवान, चांदमुनि देवी, शांति देवी व गुड्डी देवी समेत अन्य लोग को चोटें आयी हैं. पथराव में दो पुलिस के जवानों के भी घायल होने की सूचना है. पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण वह फिर लौट गयी.
अंत में पर्याप्त बल के आने पर 14 घंटे के बाद आरोपित को गिरफ्तार करके पुलिस थाने ले आयी. थानेदार चंद्रशेखर कुमार फायरिंग से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित पर पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं छात्रा के पिता ने बताया कि सूचना देने के बावजूद दो घंटे के बाद पुलिस जांच करने आयी. पीड़िता के उम्र के बराबर आरोपित सुदेय सिंह की बेटी भी है.
इधर कंकड़बाग केवी के गेट से छात्रा को उठाया, फिर छोड़ दिया
पटना : कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय के मेन गेट पर दिनदहाड़े युवक पीयूष (24) ने पहले छठी कक्षा की छात्रा (10) को बहलाया-फुसलाया, फिर गलत मंशा से हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगा. छात्रा को कुछ अन्य अभिभावक पहचानते थे और अज्ञात युवक को ले जाते देख शक हुआ. जब उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा. इसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.
इसके बाद उसकी धुनाई करने के बाद पत्रकार नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. परिजनों के बयान पर बहला-फुसला कर अपहरण का मामला दर्ज किया गया. पीयूष ने हाल में ही कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक पास किया है और केंद्रीय विद्यालय के बगल में ही एलआइसी मोहल्ले में रहता है. विद्यालय के गेट पर हुई इस घटना ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.
बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह छात्रा स्कूल पहुंची. अभिभावक उसे छोड़ कर वापस अपने घर चले गये. छात्रा जैसे ही मेन गेट से अंदर जाने लगी, वैसे ही पीयूष ने उसे रोक लिया और उसे कुछ समझाया. इसके बाद फिर वह छात्रा का हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगा. वहां अपने-अपने बच्चों को छोड़ने के लिए पहुंचे कुछ अभिभावकों की नजर उस पर पड़ गयी और उन लोगों को सारा माजरा समझ में आ गया.
जानकारी के अनुसार लोगों की जुटी भीड़ जब आरोपित युवक की ओर बढ़ी तो पीयूष छात्रा को छोड़ भागने लगा, लेकिन लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. पत्रकार नगर थाने के दारोगा संजय कुमार ने बताया कि अभिभावकों के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उसके खिलाफ शिकायत मिल चुकी है. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे यह स्पष्ट है कि उसकी मंशा गलत थी. उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें