Advertisement
सुबह में नहीं पहुंचा पानी तो सड़क पर उतरे लोग
पटना : सोमवार की रात्रि में पुलिस लाइन बोरिंग का मोटर अचानक खराब हो गया, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. मंगलवार की सुबह गोलघर, बैंक कॉलोनी, लोदीपुर और बांसघाट के इलाकों में सप्लाइ का पानी नहीं पहुंचा, जिससे हाहाकार मच गया. पानी से परेशान स्थानीय लोग बाल्टी के साथ सड़क पर उतर गये. सड़क […]
पटना : सोमवार की रात्रि में पुलिस लाइन बोरिंग का मोटर अचानक खराब हो गया, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. मंगलवार की सुबह गोलघर, बैंक कॉलोनी, लोदीपुर और बांसघाट के इलाकों में सप्लाइ का पानी नहीं पहुंचा, जिससे हाहाकार मच गया. पानी से परेशान स्थानीय लोग बाल्टी के साथ सड़क पर उतर गये.
सड़क पर मोहल्लों की महिला, बच्चे व बुजुर्ग सभी एकत्रित हो गये और पुलिस लाइन तिराहे को जाम कर दिया. इससे गांधी मैदान-दानापुर सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जलापूर्ति शाखा को सूचना दी. इसके साथ ही लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. एक घंटा की मशक्कत के बाद सड़क से लोग हटे. कार्यपालक अभियंता श्रीमन नारायण ने बताया कि मोटर को मंगलवार की शाम ठीक कर दिया गया. इसके बाद जलापूर्ति शुरू हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement