Advertisement
BIHAR: नकल पर नकेल से रिजल्ट 22.06% गिरा, हमारे बच्चे गणित में पक्के, हिंदी में कच्चे
पटना : राज्य में वर्ष 2016 में परीक्षा में कदाचार पर लगाम लगी, तो इंटर साइंस का रिजल्ट 22.06% कम हो गया. साथ ही प्रथम श्रेणी में पास करनेवालों की संख्या भी 27.30% कम हो गयी. मंगलवार को जारी िरजल्ट में 67.06% परीक्षार्थी ही सफल हो पाये है़ं सबसे अधिक औसत अंक गणित में आये […]
पटना : राज्य में वर्ष 2016 में परीक्षा में कदाचार पर लगाम लगी, तो इंटर साइंस का रिजल्ट 22.06% कम हो गया. साथ ही प्रथम श्रेणी में पास करनेवालों की संख्या भी 27.30% कम हो गयी.
मंगलवार को जारी िरजल्ट में 67.06% परीक्षार्थी ही सफल हो पाये है़ं सबसे अधिक औसत अंक गणित में आये हैं. हालांकि, इसी विषय में सबसे अधिक 2845 परीक्षार्थियों को जीरो मिला है. सबसे कम औसत अंक हिंदी में आये हैं. वैसे फिजिक्स में सबसे अधिक परीक्षार्थी फेल हुए हैं, जबकि केमेस्ट्री दूसरे स्थान पर है. िवशेष कवरेज : पेज 11,12-13 व 14.
िजले-िजले से हमारे संवाददाताओं ने सूचनाएं जुटायीं. िवषयवार प्रदेश स्तर पर औसत िनकाला. हर िवषय में परीक्षािर्थयों के अंकों को जोड़ा और िफर िमले औसत अंक. इससे हमें यह जानने में आसानी होगी िक प्रदेश के बच्चे िकस िवषय में अच्छे हैं और िकस िवषय में कमजोर. साथ ही िजलावार औसत अंक भी हम दे रहे हैं िजससे िवभिन्न िजलों में इंटर िवज्ञान की पढ़ाई के स्तर का अंदाजा हो सके.
िरजल्ट में टॉप 5 िजले
86.53%
85.85%
85.44%
82.02%
81.79%
टॉप
1st िडवीजन वाले स्कूल
1. संत टेरेसा बािलका हाइस्कूल, बेतिया 95%
2. संत जोसेफ कान्वेंट, बांकीपुर, पटना 91%
3. जेडीआइ कॉलेज, िवष्णुपुर, बेगूसराय 90%
4. रोजेरा इंटर स्कूल, रोजेरा, समस्तीपुर 89%
5. संत जेिवयर्स हाइस्कूल, गांधी मैदान, पटना 86%
6. सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा 83%
7. जीए हाइस्कूल, अरवल 79%
8. एमजीएस हाइस्कूल, झाझा, जमुई 78%
9. राजेंद्र वीएम राज्य इंटर कॉलेज, सारण 77%
10. +2 अशोक हाइस्कूल दाऊदनगर, औरंगाबाद 74%
नाेट : सूची में िसर्फ उन स्कूलों को शािमल िकया गया है जहां से बारहवीं
में कम से कम 50 िवद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. िरजल्ट देखें 16,17,18 व 19.
साइंस के स्टेट टॉपर्स
02 अंिकत राज आरपी कॉलेज, दतियाना, पटना 425
03 राहुल कुमार वीआर कॉलेज, भगवानपुर, वैशाली 423
04 हर्ष कांत केएसटी कॉलेज, सलेमपुर, नालंदा 422
महिमा मणि महिला काॅलेज, भभुआ 422
05 अिभषेक कुमार केएलएस कॉलेज, नवादा 420
06 पीयूष के ित्रगुण जीएनएम कॉलेज, रोहतास 418
सुशील कुमार एसजेएस कॉलेज, कुरथा, अरवल 418
कुमार सौरभ एनएलएस काॅलेज, जैतपुर, सारण 418
07 िशवानी िसंह वीआर कॉलेज, भगवानपुर, वैशाली 417
राहुल प्रभाकर कुनकुन देवी हाइस्कूल, अररिया 417
08 जोिबया अख्तर मुसलिम हाइस्कूल, पटना 416
पुष्कर िप्रयदर्शी एसएस स्कूल, राजेंद्रनगर, पटना 416
ओमप्रकाश वर्मा हाइस्कूल, िचलखी अंबा, औरंगाबाद 416
09 अमनराज वर्मा आरएसवी, अस्थावां, नालंदा 415
अिभषेक कुमार कादरी एचएस, दाऊदनगर 415
शािलनी डॉ बीपीवाय बभनिया गरखा, सारण 415
िदव्या बीआरएस कॉलेज, पूसा, समस्तीपुर 415
पुरुकुमार िसंह +2 हाइस्कूल, सोनो, जमुई 415
10 रेहान हैदर बीएन कॉलेजिएट, पटना 414
िनधि सुवंश जेडीआइ कॉलेज, िवष्णुपुर, बेगूसराय 414
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement