Advertisement
मसौढ़ी और धनरुआ में दो-दो बूथ होंगे आदर्श
पटना : मसौढ़ी और धनरुआ प्रखंड में दो दो बूथ आदर्श बूथ के तौर पर आज मतदाताअों के समक्ष होंगे. इन बूथों को महिला स्पेशल के तौर पर विकसित किया गया है. इसमें मसौढ़ी प्रखंड का 106 उत्क्रमित मीडिल स्कूल घोरहुआ पूर्वी भाग और 137 पैक्स गोदाम बूथ शामिल है. वहीं धनरुआ में 155 मीडिल […]
पटना : मसौढ़ी और धनरुआ प्रखंड में दो दो बूथ आदर्श बूथ के तौर पर आज मतदाताअों के समक्ष होंगे. इन बूथों को महिला स्पेशल के तौर पर विकसित किया गया है. इसमें मसौढ़ी प्रखंड का 106 उत्क्रमित मीडिल स्कूल घोरहुआ पूर्वी भाग और 137 पैक्स गोदाम बूथ शामिल है. वहीं धनरुआ में 155 मीडिल स्कूल साई पूर्वी भाग और 128 मीडिल स्कूल वरणी उत्तरी भाग शामिल हैं. यहां महिला मतदाता कर्मचारी मतदाताओं के सामने होंगे.
डीएम एसके अग्रवाल ने दोनों प्रखडों के बूथों के निरीक्षण के बाद समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श बूथों के अलावा बाकी के अन्य बूथों पर पेयजल और शेड जरूरी सुविधा के तौर पर उपलब्ध रहेंगे. डीएम ने कहा कि लोगों को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखना चाहिए. जहां स्थायी शेड नहीं है वहां पर टेंट शामियाना की व्यवस्था जरूर रहे. सुरक्षा की सभी जरूरी व्यवस्था की गयी है. आमलोगों द्वारा दी जाने वाली सभी सूचनाओं पर पुख्ता कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. समीक्षा में डीडीसी अमरेंद्र कुमार, डीपीआरओ विनोद आनंद, मसौढ़ी के एसडीओ के अलावा प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी शामिल थे.
वैकल्पिक पहचान पत्रों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं हो तो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो मतदाता परची के आधार पर वोट कर सकेंगे.
परेशानी हो तो यहां करें शिकायत
मसौढ़ी :
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट – वैजुद्दीन अंसारी, अपर समाहर्ता, पटना- 9473191199
जोनल मजिस्ट्रेट- संतोष कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला भू -अर्जन पदाधिकारी पटना – 9572670641
धनरूआ :
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- प्रवीण कुमार गुप्ता, एडीएम, पटना- 9835039089
जोनल मजिस्ट्रेट – शिवरंजन, डीसीएलआर, मसौढ़ी – 8544412366
जिला नियंत्रण कक्ष- 0612-2219234, 2219810.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement