पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया कि किस मुंह से दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं . जब बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने आये भाजपा नेताओं को उन्होंने बाहरी बताकर मुद्दा बनाया था, तब अब दूसरे राज्य के चुनावों में खुद प्रचार करने जा रहे हैं.
श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए दोहरा चरित्र और मापदंड अपनाकर राजनीति को किस दिशा में ले जायेंगे. यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी महत्वाकांक्षा में जितनी भी ऊंची उड़ान उड़ लें, दिल्ली का तख्त उनकी किस्मत में नहीं है. बिहार की जनता ही नहीं, दूसरे राज्यों के मतदाता भी नीतीश कुमार के राजनीतिक स्वार्थ को भली भांति समझ रहे हैं.