Advertisement
बिहार-यूपी के बीच 34 रूटों पर चलेंगी सरकारी व प्राइवेट बसें
करार. दोनों राज्यों के अधिकारियों ने किया परिवहन समझौता बिहार व यूपी के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. दोनों राज्यों के बीच 34 रूटों पर दस साल के लिए परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर हुए. दो माह में बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. पटना : बिहार व यूपी के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक […]
करार. दोनों राज्यों के अधिकारियों ने किया परिवहन समझौता
बिहार व यूपी के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. दोनों राज्यों के बीच 34 रूटों पर दस साल के लिए परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर हुए. दो माह में बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
पटना : बिहार व यूपी के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. बिहार व यूपी के बीच 34 रूटों पर दस साल के लिए परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर हुए. बिहार व यूपी के बीच हुए परिवहन समझौते से दोनों राज्यों के बीच बसें चल सकेंगी. सारी प्रक्रिया पूरी कर लगभग दो माह में बस का परिचालन शुरू हो जायेगा.
शुक्रवार को परिवहन समझौता पर परिवहन मंत्री चंद्रिका राय की उपस्थिति में परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी व यूपी परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव कुमार अरविंद सिंह देव ने हस्ताक्षर किये. प्रारूप समझौता पर साक्षी के रूप में परिवहन विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार प्रसाद व यूपी राज्य परिवहन प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार मिश्र ने हस्ताक्षर किये. समझौता के तहत 25 रूटों पर दोनों राज्यों की सरकारी बसें व नौ रूट पर प्राइवेट बसों के चलने की अनुमति मिलेगी. इन रूटों पर 263 परमिट दिये जायेंगे. परिवहन
समझौता होने से दोनों राज्यों की बसें एक दूसरे के यहां 17000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 25 रूटों पर यूपी सरकार की ओर से 97 परमिट व बिहार की ओर से 69 परमिट, जबकि नौ रूट पर यूपी से 71 व बिहार से 26 परमिट जारी होगा. बिहार के साथ परिवहन समझौता में यूपी चौथा राज्य शामिल हो गया है.इससे पहले पश्चिम बंगाल,झारखंड व छत्तीसगढ़ के साथ परिवहन समझौता हो चुका है.
इन रूटों पर चलेंगी बसें (सरकारी बस )
पटना-वाराणसी वाया आरा,बक्सर
दरभंगा-भदोही वाया वाराणसी, सेवापुरी
गया-सारनाथ वाया वाराणसी, औरंगाबाद, डेहरी
पटना-आरा-बलिया वाया बक्सर
छपरा-गोरखपुर
सिवान-गोरखपुर
मोतिहारी-गोरखपुर
रक्सौल-गोरखपुर वाया गोपालगंज, सलेमगढ़, कसबा
रक्सौल-गोरखपुर वाया मोतिहारी
देवरिया-पटना
वाराणसी -डेहरी
रामनगर-भभ़ुआ वाया जमालपुर, सिंदेरपुर, भीखमपुर, चकिया, बेन, धरौली
आरा-वाराणसी
बलिया-बक्सर वाया फेफना, बयानी, चितबड़ागांव, भरौली
अलीनगर-डेहरी
भभुआ-वाराणसी वाया धरौली, चंदौली
पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, सिवान, देवरिया
भभुआ-वाराणसी वाया नौबतपुर
मुजफ्फरपुर-गोरखपुर वाया अलेमपुर, पिपराकोठी
रक्सौल गोरखपुर वाया पिपराकोठी, गोपालगंज
बक्सर-उजियारघाट
छपरा-बलिया वाया बैरिया
आजमगढ़-मुजफ्फरपुर वाया बलिया, साझीघाट
वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद
लखनऊ-वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद
प्राइवेट बस के लिए रूट
बरहज-सलेमपुर-प्रतापपुर फैक्ट्री-मैरवा-सिवान
सलेमपुर-भिंगारी-भवानीछापर- नीरगंज-हथुआ-सिवान
समउर-पड़रौना-छितौनी-बगहा
गोरखपुर-कप्तानगंज-छितौनी घाट-बगहा
बलिया-बक्सर वाया भरौली बॉर्डर
बलिया-छपरभ्वाया मांझीघाट
मऊ-गहमरवाड़ा वाया बहादुरगंज, सलामतपुर, सिंघारघाट, रसड़ा, प्रधानपुर, वसनिया, भरौली, बक्सर
वाराणसी-बक्सर वाया बारा, चौसा
वाराणसी- डेहरी वाया सासाराम, मोहनिया, भभुआ, कर्मनाशा, सैयदराजा, चंदौली.
मंत्री व अधिकारियों ने कहा-ऐतिहासिक कदम
बिहार व यूपी के बीच हुए परिवहन समझौता को िबहार के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय व कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इस समझौता से दोनों राज्यों के लोगों को सुविधा होगी. इस मौके पर संयुक्त सचिव रामकिशोर मिश्रा, संयुक्त परिवहन आयुक्त अशोक कुमार झा, आएसडी आजीव वत्सराज, एडीटीओ प्रियरंजन सिन्हा, उप सचिव रामबाबू दास व बलराम प्रसाद सहित यूपी के परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
वर्ष 1988 में पहली बार परिवहन समझौते पर हुआ था करार
बिहार-यूपी के बीच वर्ष 1988 में पहली बार परिवहन समझौते पर करार हुआ था. लेकिन, केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 88 की धारा 5 के तहत केवल समझौता प्रस्ताव प्रकाशित हुआ था. अधिनियम 88 की धारा 6 के तहत अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ था. इस वजह से समझौते का अमल नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement