Advertisement
चिह्नित स्थानों पर ही रोक सकेंगे ऑटो, दो मिनट से अधिक रुके, तो भरना होगा जुर्माना
पटना : शहर में बेलगाम ऑटो चालकों को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस गंभीर दिख रही है. पुलिस ने ऑटो की वजह से जाम का शिकार होने वाले चौराहों पर ऑटो के लिए जगह चिह्नित करने का निर्णय लिया है. इससे बाहर ऑटो लगाने वाले चालकों का चालान काटा जायेगा. यही नहीं, इन जगहों […]
पटना : शहर में बेलगाम ऑटो चालकों को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस गंभीर दिख रही है. पुलिस ने ऑटो की वजह से जाम का शिकार होने वाले चौराहों पर ऑटो के लिए जगह चिह्नित करने का निर्णय लिया है. इससे बाहर ऑटो लगाने वाले चालकों का चालान काटा जायेगा. यही नहीं, इन जगहों पर ऑटो को दो मिनट से अधिक खड़ा करने की इजाजत भी नहीं मिलेगी.
ऑटो चालक इन चौराहों पर यात्रियों को सिर्फ चढ़ा या उतार सकेंगे. उनको सवारी के लिए इंतजार करने का समय नहीं मिलेगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ वहां पर तैनात यातायात पुलिस के जवान उन पर जुर्माना लगायेंगे.
ऑटो स्टैंड पर भी नजर लाइन में चलाएं गाड़ी
पटना जंकशन, कारगिल चौक, गांधी मैदान, आर ब्लॉक जैसी जगहों पर ऑटो स्टैंड बने हुए हैं. लेकिन, चालक स्टैंड से बाहर निकल कर सड़क पर गाड़ी लगा देते हैं और सड़क जाम हो जाती है.
यातायात पुलिस स्टेशन चौक को ऑटो चालकों के अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जवानों की संख्या बढ़ायेगी और ऑटो चालक जबरन सड़क पर गाड़ी लगायेंगे, तो उनकी गाड़ी को थाने में लाया जायेगा. वहीं, कारगिल चौक के चारों भी इसी तरह से ऑटो लगा कर दिन भर सड़क को जाम किया जाता है और यातायात व्यवस्था बाधित होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement