21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर खाली करो, मिलेंगे पैसे

शताब्दी गुरुपर्व. प्रबंधक कमेटी ने सेवादारों से की पेशकश आवास खाली करनेवाले सेवादारों को एक लाख का तोहफा किराये के मकान में जाने पर मिलेगा तीन हजार किराया भत्ता पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पुराने लंगर हाॅल, जोगा निवास, सिंगापुर निवास […]

शताब्दी गुरुपर्व. प्रबंधक कमेटी ने सेवादारों से की पेशकश
आवास खाली करनेवाले सेवादारों को एक लाख का तोहफा
किराये के मकान में जाने पर मिलेगा तीन हजार किराया भत्ता
पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पुराने लंगर हाॅल, जोगा निवास, सिंगापुर निवास व गुरु गोविंद सिंह बालक हाइस्कूल समेत अन्य पुराने भवनों में रह रहे सेवादार अगर गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारे में बने 80 फ्लैटों में शिफ्ट होते हैं, तो कमेटी एक लाख रुपये का तोहफा देगी.
यह प्रस्ताव शुक्रवार को सेवादारों के चार सदस्यीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक में प्रबंधक कमेटी के पदधारकों ने दिया. दरअसल बर्मिंघमवाले गुरु नानक सेवक निष्काम जत्था के प्रमुख संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह को यह दायित्व सौंपा गया कि वे किसी तरह सेवादारों से आवास खाली कराएं.
इसी मुद्दे पर शुक्रवार को सेवादारों के प्रतिनिधियों के साथ पदधारकों ने बैठक की. अध्यक्षता कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने की. बैठक में बाबा भाई मोहिंदर सिंह के साथ महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, धर्म प्रचार कमेटी चेयरमैन सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह ढिल्लन थे. सेवादारों के प्रतिनिधि के तौर पर त्रिलोक सिंह निषाद, रामेश्वर राम, लोकिंदर सिंह व राजनंदन सिंह थे.
क्या लिया गया निर्णय : बैठक में तख्त साहिब परिसर में रह रहे स्थायी व अस्थायी सेवादारों के गुरु के बाग में बने फ्लैटों में जाने पर एक लाख रुपये का तोहफा मिलेगा, जबकि किराये के मकान में शिफ्ट होनेवाले सेवादारों को एक लाख रुपये के साथ तीन हजार रुपये मासिक किराया का भुगतान किया जायेगा. अस्थायी सेवादार तख्त साहिब का आवास छोड़ते हैं, तो नौकरी स्थायी की जायेगी. जत्थेदार को परिसर में मिलेगा रहने का आवास.
सेवादारों का तर्क
सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह निषाद का कहना है कि सुरक्षा के बगैर वे गुरु के बाग में नहीं जायेंगे. कमेटी को कचौड़ी गली स्थित आवास या फिर नया लंगर हाॅल के ऊपर बने आवास में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया है.
कमेटी के प्रस्ताव पर सेवादारों की बैठक में ही कोई निर्णय लिया जायेगा. बताते चलें कि तख्त साहिब में लगभग 141 स्थायी व 80 अस्थायी सेवादार हैं. कमेटी सेवादारों से आवास खाली करा पुराने भवन को तोड़ कर पांच जनवरी, 2017 को तख्त साहिब में आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव में शामिल होनेवाले संगतों के लिए टेंट सिटी का निर्माण करना चाहती है.
संगत करेगी रविवार को बैठक : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव व सदस्य सरदार चरणजीत सिंह ने बताया कि शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों को लेकर रविवार को संगत के साथ बैठक की जायेगी . बैठक में संगत व प्रबंधक कमेटी के लोग उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें