21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी धूप में छांव तलाशते रहे मतदाता

फुलवारीशरीफ : पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह का आलम यह रहा की चिलचिलाती धूप में भी घंटों खड़े होकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया . करीब दो बजे गोनपुरा पंचायत का समेकित बल विकास भवन बूथ संख्या 64 के छोटे- से कमरे में बिना बिजली -पानी के मतदानकर्मी बेहाल होते रहे. वहीं, पोलिंग […]

फुलवारीशरीफ : पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह का आलम यह रहा की चिलचिलाती धूप में भी घंटों खड़े होकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया . करीब दो बजे गोनपुरा पंचायत का समेकित बल विकास भवन बूथ संख्या 64 के छोटे- से कमरे में बिना बिजली -पानी के मतदानकर्मी बेहाल होते रहे. वहीं, पोलिंग एजेंट बोरा बिछा कर जमीन पर बैठ कर काम निबटा रहे थे.
एक हाथ में पंखा और दूसरे हाथ से कलम पकड़े दिखायी दिये. इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं ने अपने स्तर से पानी की व्यवस्था की. कोई मतदाता पेड़ की छांव में तो कोई खेत में बने मचान की छांव में अपनी बारी का इंतजार करते रहे. लाइन में लगे मतदाता यह निगाह बनाये रखते ही उनकी बारी में कोई दूसरा न वोट डालने पाये.
कोरियावां में दिन के एक बजे बूथ संख्या 11, 12 और 13 , (राजकीय मध्य विद्यालय ) से नजदीक बंसवाड़ी और कद्दू के खेतों में बने मचान में छांव में वोटर जमे रहे. इस दौरान आये प्रसासन अधिकारियों के हड़काने पर मतदाता बताते की वे लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं .
गोद में बच्चों को लिए महिला मतदाता भी छांव की तलाश में रहीं, लेकिन मतदान का उत्साह कम न हुआ. सुबह में बूंदाबांदी से खुशगवार हुए मौसम में मतदान करने आये मतदाताओं को धूप छांव के बीच जैसे -जैसे दिन चढ़ता गया, मतदताओं की भीड़ बढ़ती रही. लोकतंत्र के इस महापर्व में महिला मतदाताओं की सजगता और उत्साह देखते ही बन रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें