Advertisement
यूपी एसटीएफ के निशाने पर पटना के कई कोचिंग सेंटर
पटना : एआइपीएमटी का पेपर लीक करानेवाले अभिमन्यु-नीलेश गैंग का संबंध यूपी और बिहार के कोचिंग संचालकों से है. ये कोचिंग मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराते हैं. इस गैंग के आठ सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है. मोबाइल फोन की सीडीआर से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिलने के बाद यूपी एसटीएफ ने […]
पटना : एआइपीएमटी का पेपर लीक करानेवाले अभिमन्यु-नीलेश गैंग का संबंध यूपी और बिहार के कोचिंग संचालकों से है. ये कोचिंग मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराते हैं. इस गैंग के आठ सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है. मोबाइल फोन की सीडीआर से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिलने के बाद यूपी एसटीएफ ने कोचिंग संचालकों को निशाने पर लिया है. इसमें पटना के भी कुछ कोचिंग सेंटर शामिल हैं. इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए यूपी ने बिहार यूनिट के एसटीएफ से मदद मांगी है.
दरअसल आइपीएमटी का पेपर लीक कराने की जुगत में लगे इस गैंग के पकड़े जाने के बाद यूपी एसटीएफ इसकी जड़ खंगालने में लगी है. जांच में जुटी पुलिस टीम को इस बात के सबूत मिले हैं कि यह गैंग कोचिंग संचालकों से सांठ-गांठ रखता है. मेडिकल परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों को एआइपीएमटी की परीक्षा पास कराने की गारंटी लेकर उनसे मोटी रकम वसूला जाता है. छात्रों को इसके लिए तैयार करने तथा पैसा वसूलने तक में कोचिंग संचालक मदद करते हैं. इस तरह की गतिविधियों से जुड़े यूपी और बिहार के कुछ कोचिंग संचालकों के नंबर पुलिस के हाथ लगे हैं.
जांच में यह भी पता चला है कि कोचिंग संचालक अभिमन्यु और नीलेश से फोन पर बात करते रहे हैं. इसका प्रमाण मिलने के बाद यूपी एसटीएफ कोचिंग संचालकों से पूछताछ की तैयारी में है.
इसके लिए बिहार के एसटीएफ से मदद मांगी गयी है. इसमें पटना के कुछ कोचिंग संचालकों के भी नाम हैं. एसटीएफ इस गैंग से जुड़े कोचिंग संचालकों के स्याह चेहरों को उजागर करनेवाली है. इसके अलावा कुछ ऐसे स्कूल संचालक भी हैं, जो इंटर पास आउट छात्रों को पेपर लीक करानेवाले गैंग से बातचीत कराने का दावा करते हैं, पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार कोचिंग संचालकों से पूछताछ के बाद कुछ और मामले सामने आ सकते हैं.
नीलेश अब भी बाहर : एआइपीएमटी परीक्षा का पेपर साॅल्व करनेवाला नीलेश अब भी गिरफ्त से बाहर है. वाराणसी की पुलिस टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पटना व समस्तीपुर में प्रियंका ठाकुर, अभिमन्यु कुमार और संजय कुमार के पड़ोसियों से पूछताछ की है. इन लोगों के माध्यम से नीलेश को ढूंढ़ा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement