Advertisement
मतदान केंद्र बदले जाने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
बोले, दबंगों के कब्जे में हैं केंद्र मसौढ़ी : प्रखंड के तिनेरी पंचायत अंतर्गत तिनेरी मठ स्थित प्राथमिक विद्यालय में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 215 को विलोपित कर तिनेरी मध्य विद्यालय में स्थानांतरित करने पर तिनेरी मठ के मतदाताओं ने विरोध जताया है. इस संबंध में तिनेरी मठ के दो दर्जन से अधिक मतदाताओं ने […]
बोले, दबंगों के कब्जे में हैं केंद्र
मसौढ़ी : प्रखंड के तिनेरी पंचायत अंतर्गत तिनेरी मठ स्थित प्राथमिक विद्यालय में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 215 को विलोपित कर तिनेरी मध्य विद्यालय में स्थानांतरित करने पर तिनेरी मठ के मतदाताओं ने विरोध जताया है. इस संबंध में तिनेरी मठ के दो दर्जन से अधिक मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर उक्त मतदान केंद्र को पुन: तिनेरी मठ में स्थापित करने की मांग की है
तिनेरी मठ में कुल 400 मतदाता है. यहां के मतदाताओं का कहना है कि इसके पूर्व उनका मतदान केंद्र तिनेरी मठ में ही था, लेकिन इस बार तिनेरी गांव के कुछ दबंग लोगों ने सरकारी महकमे के नुमाइंदों से मिल कर उक्त मतदान केंद्र को यहां से तिनेरी मध्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया. .
बैनर-पोस्टर हटाने गये विकास मित्र से मारपीट
मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड के बारीबिगहा पंचायत में चुनाव संबंधी बैनर पोस्टर हटाने गये पंचायत विकास मित्र के साथ मुखिया प्रत्याशी निरंजन कुमार उर्फ गुडू लाल द्वारा गाली-गलौज व मारपीट करने और विकास मित्र नहीं रहने देने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में विकास मित्र पवन कुमार ने निरंजन कुमार, उसके पिता व चाचा के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार बारीबिगहा पंचायत के विकास मित्र पंचायत में लगे चुनाव संबंधी पोस्टर बैनर हटाने गये थे. इसकी सूचना पवन ने तुरंत धनरूआ के सीओ को दी.सूचना पाकर सीओ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंच पवन कुमार को वहां से सुरक्षित निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement