Advertisement
नहीं किया मुकदमा, तो जिला प्रबंधकों पर एफआइआर
मिलरों पर कार्रवाई का निर्देश : मिलरों से हमदर्दी रखने वाले जिला प्रबंधकों व अिधकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में राज्य खाद्य निगम पटना : सरकार के करोड़ों रुपये दबा कर बैठे मिलरों से सांठगांठ एसएफसी के जिला मैनेजरों को महंगा पड़ने वाला है. अब राज्य खाद्य निगम ऐसे जिला मैनेजरों की तहकीकात कर […]
मिलरों पर कार्रवाई का निर्देश : मिलरों से हमदर्दी रखने वाले जिला प्रबंधकों व अिधकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में राज्य खाद्य निगम
पटना : सरकार के करोड़ों रुपये दबा कर बैठे मिलरों से सांठगांठ एसएफसी के जिला मैनेजरों को महंगा पड़ने वाला है. अब राज्य खाद्य निगम ऐसे जिला मैनेजरों की तहकीकात कर रही है और मिलरों से हमदर्दी रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही है.
निगम ने जिला प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि अविलंब एक करोड़ रुपये से अधिक के बड़े बकायेदारों पर मुकदमा दायर करें. अन्यथा जिला प्रबंधकों पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. राज्य खाद्य निगम के एमडी गंगा कुमार ने राज्य के कैमूर, भोजपुर, नवादा, नालंदा, अररिया, औरंगाबाद, दरभंगा, बेतिया, शेखपुरा, मधेपुरा, पूर्णिया, पटना और मुजफ्फरपुर के जिला प्रबंधकों को चेतवानी जारी करते हुए कहा गया है कि इन जिलों में 28 मिलरों पर एक -एक करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान नहीं करने का 2011-12 से ही मामला लंबित है.
एमडी ने कहा है कि इस साल 25 जनवरी, 10 फरवरी और नौ मार्च को निगम ने बकायेदारों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था, लेकिन इन जिलों के जिला प्रबंधकों द्वारा बकायेदार मिलरों पर मामला दर्ज नहीं किया. एमडी श्री कुमार ने कहा है कि एफआइआर दर्ज नहीं करने का मतलब है कि जिला प्रबंधकों का बकायेदार मिलरों से सांठगांठ है और मिलरों को बचाने की कोशिश की जा रही है. ऐसी परिस्थिति में जिला प्रबंधकों के विरुद्ध क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. चेतावनी में कहा गया है कि जिला प्रबंधक एक हफ्ते में स्पष्टीकरण दें और बकायेदार मिलरों पर एफआइआर कर मुख्यालय को सूचना दें.
एक करोड़ से अिधक के बकाया वाले 28 िमलर
कैमूर के सत्यम राइस मिल 3.99 करोड़
सरोज रंजन फूड लिमिटेड 3.99 करोड़
महादेव जी गल्ला भंडार 3.41 करोड़
सत्यम एग्रो प्रोडक्ट 2.60 करोड़
अंबे फूड प्रोसेसिंग 2.42 करोड़
भोजपुर के कैप्टन रमेश राइस मिल 2.46 करोड़
नवादा के एरीना फूड एंड एग्रो 4.0 करोड़
नालंदा के कृष्णा राइस मिल 3.07 करेाड़
परमदयाल राइस मिल 2.15 करोड़
मां लक्ष्मी राइस मिल 1.33 करोड़
किसान राइस मिल 1.21 करोड़
अशोक राइस मिल 1.5 करोड़
मां शांति एग्रो 1.02 करोड़
अररिया के अनिकेत राइस मिल 3.00 करोड़
बाबा विश्वकर्मा राइस मिल 1.19 करोड़
औरंगाबाद के ओम साईं बाबा शिरडी राइस 2.04 करोड़
गुप्ता राइस मिल 1.32 करोड़
दरभंगा के मां श्यामा राइस मिल 2.85 करोड़
बेतिया के बजरंग इंटरप्राइजेज 1.96 करोड़
कैलाश राइस मिल 1.0 करोड़
शेखपुरा के भगवती राइस मिल 1.21 करोड़
विवेक राइस मिल 1.09 करोड़
मधेपुरा के मां दुर्गा राइस मिल 1.29 करेाड़
पूर्णिया के बाबा राइस मिल 1.36 करोड़
गापति उद्योग राइस मिल 1.07 करोड़
पटना के जनता राइस मिल 1.08 करोड़
मुजफ्फरपुर के पटियासा राइस मिल 1.51 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement