14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस और सीसीटीवी की नजर में होंगे परीक्षार्थी

पटना : 9वीं की परीक्षा भी इंटरमीडिएट और मैट्रिक की तरह ही कदाचार मुक्त होगी. इसके लिए प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल भी लगाये जायेंगे तथा धारा 144 लागू रहेगी. वहीं सभी केंद्राें पर दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे. परीक्षा के दौरान गश्ती दल […]

पटना : 9वीं की परीक्षा भी इंटरमीडिएट और मैट्रिक की तरह ही कदाचार मुक्त होगी. इसके लिए प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल भी लगाये जायेंगे तथा धारा 144 लागू रहेगी. वहीं सभी केंद्राें पर दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे.
परीक्षा के दौरान गश्ती दल भी लगाये जायेंगे. परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाये जायेंगे. 9वीं की परीक्षा में कोई शिक्षक अपने ही स्कूल में बनाये गये केंद्र पर वीक्षक नहीं बन सकेंगे. वहां के शिक्षकों को दूसरे परीक्षा केंद्र पर वीक्षक के रूप में याेगदान देना होगा. प्रखंड स्तर पर दो या तीन परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. परीक्षा के पहले केंद्राधीक्षकों को समिति की ओर से ट्रेनिंग दी जायेगी.
दो घंटे की होगी परीक्षा
9वीं की परीक्षा दो घंटे की होगी. एक ही विषय की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. परीक्षा में लगभग 17 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में 15 मिनट का कूल टाइम दिया जायेगा.परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा 9 जून से 15 जून के बीच आयोजित होगी.
पटना जिले में बनाये गये 91 सेंटर
पटना : नौवीं परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. स्कूलों को ऑनलाइन आवेदन देने से लेकर कई तरह की जानकारियां दी जा रही है. साथ ही डीइओ स्तर पर परीक्षा को लेकर सेंटर भी बनाया गया है. पटना जिले के 23 प्रखंडाें में कुल 91 सेंटर बनाये गये हैं. इसकी सूची विभाग को भेज दी गयी है. इतना ही नहीं स्कूलों में नौवीं की विशेष कक्षाएं संचालित की जानी है.
इसे लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को स्कूलों में औचक निरीक्षण करने का भी निर्देंश दिया गया है. इसके अलावा 11वीं और नौवीं की परीक्षा को देखते हुए गरमी की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है, ताकि बच्चों का सिलेबस रिवाइज कराया जा सकें. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से स्कूलों का औचक निरीक्षण भी कराया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें