पटना : पटना शहर के गांधी मैदान थाना अंतर्गत एक होटल के एक कमरे में बीती रात्रि शराब पीते पकड़े गये सात लोगों को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जिनमें से छह गुजरात और एक उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पटना पुलिस के द्वारा गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित होटल पनाश के कमरे से बीती रात्रि गिरफ्तार किये गये इन लोगों को आज न्यायिक दंडाधिकारी :प्रथम श्रेणी: सुप्रीया गोस्वामी के समक्ष पेश किये जाने पर उन्होंने इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का निर्देश दिया.
होटल पर भी मामला दर्ज
जेल भेजे गये ये सभी लोग व्यवसायी हैं और उन्होंने बिहार में पूर्ण शराबबंदी का उल्लंघन करते हुए कल विदेशी शराब का सेवन किया था. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में होटल प्रबंधन के खिलाफ भी बिहार उत्पाद :संशोधन: विधेयक 2016 की संगत धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
नहीं थी शराबबंदी की जानकारी
पटना में एक शादी समारोह में भाग लेने आये इन लोगों के पास से पुलिस ने विदेश शराब की एक बोतल और दो खाली शराब बोतलें बरामद की थी जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसे वे मुंबई से अपने साथ लेकर आये हैं और उन्हें बिहार में पूर्ण शराबबंदी की जानकारी नहीं थी.