Advertisement
चंपारण सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जून में गांधी मैदान से करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने उपाध्यक्ष, महासचिव व प्रवक्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया है. शताब्दी समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी व पंचायत कांग्रेस […]
पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जून में गांधी मैदान से करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने उपाध्यक्ष, महासचिव व प्रवक्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया है.
शताब्दी समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी व पंचायत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अलावा कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन व गांधी विचारधारा से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए अगस्त, 2016 से मार्च, 2017 तक सभी प्रखंडों व पंचायतों का दौरा करें. युवाओं को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व देश के पुननिर्माण में भूमिका की जानकारी देना है. समापन पर चंपारण में अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन होगा.
इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित महात्मा गांधी की विचार धारा में विश्वास रखने वाले दूसरे दलों के नेता शामिल होंगे.
बुनियादी विद्यालय बनेगा मॉडल विद्यालय
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर के अध्यक्षों के मनोनयन में सभी वर्ग, धर्म एवं सम्प्रदाय के सक्षम लोगों व सामाजिक न्याय व वंचित समाज के लोगों का ध्यान रखा जाये. बैठक में पूर्व सांसद नरेश यादव ने कहा कि महात्मा गाँधी ने करीब सौ बुनियादी स्कूलों की स्थापना की थी. शिक्षामंत्री ने आश्वासन दिया कि महात्मा गांधीद्वारा स्थापित बुनियादी विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि शताब्दी वर्ष के दौरान बिहार के सभी प्रमण्डलों में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन होगा.
बैठक में विधायक अमिता भूषण व राजेश कुमार, ब्रजेश पाण्डेय, अकील हैदर, सुबोध कुमार, शकीलुर रहमान, पूर्णमासी राम, तनवीर अख्तर, संजय सिन्हा, अंबुज किशोर झा, तारानंद सादा, हरखु झा, एच के वर्मा, राजेश राठौड़, विनोद कुमार सिंह यादव, लाल बाबू लाल, सुमन कुमार मल्लिक, उदय शर्मासहित अन्य नेता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement