14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पष्ट नीति से राजनीति नहीं कर रहे सुशील मोदी : जदयू

पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी आज-कल स्पष्ट नीति के साथ राजनीति नहीं कर रहे हैं. जिन विधायक पर स्टिंग के जरिये आरोप लगा रहे हैं,उसकी जांच चल रही है और जो भी सच्चाई होगी उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. बिहार सरकार किसी […]

पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी आज-कल स्पष्ट नीति के साथ राजनीति नहीं कर रहे हैं. जिन विधायक पर स्टिंग के जरिये आरोप लगा रहे हैं,उसकी जांच चल रही है और जो भी सच्चाई होगी उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
बिहार सरकार किसी को छोड़ने वाली नहीं है. वो अपने ही क्यों ना हो, उन्हें सजा जरुर मिलेगी. गुजरात के कुछ व्यवसायी पटना आकर बिहार को बदनाम करना चाहते थे, लेकिन यहां का आम आदमी भी शराब के विरोध में जागरुक हो चुका है और उन्होंने उन व्यवसायियों को पकड़वाया. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी पूर्ण शराबबंदी को राजनीतिक रंग देने के फिराक में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार को नशामुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है तो उसे जातिय रंग दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने यह निर्देश दिया है कि अगर कोई सार्वजनिक स्थानों पर ताड़ी बेचते पाया जाता है तो उसे जेल जाना पड़ेगा.
साथ ही अगर किसी के घर में पांच किलो से ज्यादा महुआ बरामद हुआ, तो भी उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर कोई पेड़ से उतारकर खुद ताड़ी पीता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. ताड़ी की दुकान लगा कर या मयखाना बना कर बेचना या पीना गैर कानूनी कर दिया गया है. सिर्फ पेड़ के नीचे व्यक्तिगत रूप से सेवन किया जा सकता है. वहीं महुआ पर भी सरकार ने नयी नीति बनायी है. किसी के घर से अगर पांच किलो से अधिक महुआ फल बरामद हुआ तो उसे भी जेल जाना होगा.
संजय सिंह ने कहा कि अब सुशील मोदी को इससे भी कष्ट हो रहा है कि सरकार जागरुकता क्यों फैला रही है. सरकार की तरफ से सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक चुल्हे पर खाना बनाने और इस दौरान हवन नहीं करने की सलाह दी है. इसमें गलत क्या है? खेत में फसल के कटे हुए डंटल में आग लगाने मना किया गया है. इसमें तुगलकी फरमान क्या है? आपदा विभाग ने ये सलाह दी है कि सुबह नौ बजे से हवा तेज चलने लगती है और इस दौरान आगलगी की संभावना बढ़ जाती है तो इसमें तकलीफ क्यों हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें