10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका वधू बनने से बची संजू

गुड न्यूज : प्रशासन ने अबू लोदीपुर में हो रहे बाल विवाह को रोका, नहीं आयी बरात फूलवारीशरीफ : आठवीं में पढ़नेवाली 14 साल की संजू कुमारी का जीवन प्रशासन की सक्रियता से बरबाद होने से बच गया. अबू लोदीपुर निवासी हरी मांझी की बेटी संजू कुमारी की शादी क्लास नौ में पढ़नेवाले रौनिया गांव […]

गुड न्यूज : प्रशासन ने अबू लोदीपुर में हो रहे बाल विवाह को रोका, नहीं आयी बरात
फूलवारीशरीफ : आठवीं में पढ़नेवाली 14 साल की संजू कुमारी का जीवन प्रशासन की सक्रियता से बरबाद होने से बच गया. अबू लोदीपुर निवासी हरी मांझी की बेटी संजू कुमारी की शादी क्लास नौ में पढ़नेवाले रौनिया गांव निवासी मुकेश कुमार (पिता अखिलेश मांझी) से हो रही थी. बुधवार को हरी मांझी के घर बरात आने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. शहनाई की धुन के बीच गांव में मंगल गीत गूंज रहे थे.
इधर, बेमन से शादी के लाल जोड़े पहने क्लास आठ में पढ़नेवाली नाबालिग संजू कुमारी अपनी किस्मत पर आंसू बहा रही थी. बरात नौबतपुर थाना क्षेत्र के रौनिया गांव से आनेवाली थी. इसी बीच किसी ग्रामीण ने बाल विवाह होने की जानकरी प्रशासन को दे दी. सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ सीओ अरुण कुमार व जानीपुर के थानेदार चंद्रशेखर दल-बल के साथ अबू लोदीपुर में हरी मांझी के घर पहुंच गये. प्रशासन के साथ पुलिस को देख शहनाई की धुन थम गयी और पूरे गांव में अफरा- तफरी मची गयी. वहीं, घर के एक कमरे में सिसिकियां भर रही संजू भी असमंजस में पड़ गयी.
जब संजू को पता चला कि पुलिस-प्रशासन उसका बाल विवाह रोकने के लिए पहुंचा है, तो उसके चेहरे पर खुशी तैर गयी. इसकी सूचना किसी ने रौनिया गांव में लड़केवालों को दे दी. पुलिस के बाल विवाह रोकने की जानकारी मिलते ही लड़केवालें के घर बेचैनी का आलम हो गया. बरात में शामिल होनेवाले नाते-रिश्तेदार धीरे-धीरे से खिसकने लगे.
महादलित हरि मांझी को अपनी बिटिया की शादी करके अपनी जिम्मेवारी पूरी होने भर से ही मतलब था. प्रशासन ने जब उसे समझाया की कच्ची उम्र में शादी करने के बाद बेटी को बहुत सारी परेशानी से गुजरना पड़ता, तो उसने शादी करने से मना कर दिया.
अरुण कुमार, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें