17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के बिजली उपभोक्ता परेशान माह पूरा नहीं आ गया बिल

पटना: यह केवल मो आदिल व मो सिद्दीकी की परेशानी नहीं है. इस तरह की शिकायत आलमगंज इलाके के लगभग हर उपभोक्ता की है. दरअसल, पेसू (इस्ट) के गुलजारबाग डिवीजन के आलमगंज इलाके में प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता को चार-पांच जनवरी को विभाग की ओर से बिजली बिल दिया गया है. लेकिन, यह बिल दिसंबर13 के […]

पटना: यह केवल मो आदिल व मो सिद्दीकी की परेशानी नहीं है. इस तरह की शिकायत आलमगंज इलाके के लगभग हर उपभोक्ता की है. दरअसल, पेसू (इस्ट) के गुलजारबाग डिवीजन के आलमगंज इलाके में प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता को चार-पांच जनवरी को विभाग की ओर से बिजली बिल दिया गया है. लेकिन, यह बिल दिसंबर13 के बदले जनवरी14 का है. इस तरह के बिल मिलने से बिजली उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. वे डिवीजन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कार्यालय में कोई भी अधिकारी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है.

दस हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान : आलमगंज इलाके में करीब दस हजार उपभोक्ता हैं. इन सबको दिसंबर, 13 का बिजली बिल मिला ही नहीं है. इन्हें विभाग की ओर से जनवरी14 का बिल भेज दिया गया है. हालांकि, मैक्सिमम उपभोक्ता मीटर रीडिंग से संतुष्ट हैं. लेकिन, उनकी चिंता माह को ले कर है. कई उपभोक्ताओं को यह शिकायत है कि 19-20 यूनिट ही बिजली का उपयोग हुआ है, लेकिन 40 यूनिट का बिल भेज दिया गया है.

कुछ इलाकों में एक माह का बैकलॉग चल रहा था. इसको अपडेट किया गया है, जिससे दिसंबर के बदले जनवरी का बिल आया है. इसमें उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. एमएमसी पर निर्णय नहीं लिया गया है. इसमें एमएमसी की बाध्यता नहीं रहेगी, तो उपभोक्ताओं की अतिरिक्त राशि अगले माह के बिल से घटा दिया जायेगा.

रिजवान, कार्यपालक अभियंता, गुलजारबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें