Advertisement
पटना जिले में 91 सेंटरों पर होगी नौवीं बोर्ड की परीक्षा
पटना : पटना में 91 सेंटरों पर नौवीं बोर्ड की परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 326 स्कूलों के लगभग 79 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. डीएम एसके अग्रवाल ने परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि […]
पटना : पटना में 91 सेंटरों पर नौवीं बोर्ड की परीक्षा होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 326 स्कूलों के लगभग 79 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. डीएम एसके अग्रवाल ने परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी मेहनत करें.
पूरी तरह कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन बेहतर इंतजाम कर रहा है. जिले के 77 हाइस्कूल, 11 मिडिल स्कूल और 3 कॉलेज में परीक्षा होगी. डीएम ने कहा कि केंद्रों की टैैंगिंग की भी जांच हो रही है. छात्रों के साथ वीक्षक, केद्राधीक्षक पर भी निगरानी रहेगी. कदाचार करते पाए जाने पर कठोर काूननी कार्रवाई होगी. कदाचार का मामला सामने आने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी गाज गिरेगी.
16 मई तक ऑनलाइन आवेदन :
परीक्षा के लिए 2 मई से 16 मई तक आॅनलाइन आवेदन किया जायेगा. प्रखंड के वसुधा केंद्रों के साथ अतिरिक्त केंद्र भी खाेले जायेंगे. परीक्षा 9 से 15 जून के बीच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement