Advertisement
चुनाव को लेकर बैठक चौकस रहने का आदेश
बाढ़ : एसडीओ सुब्रत कुमार सेन ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की. इस दौरान मतदान केंद्रों की स्थिति, मतपेटी की जांच व चुनावी अचार संहिता का पालन करने को लेकर चौकस रहने का आदेश दिया. वहीं दूसरी तरफ बीडीओ को प्रखंड स्तर पर लंबित पेेंशन मामलों का […]
बाढ़ : एसडीओ सुब्रत कुमार सेन ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की. इस दौरान मतदान केंद्रों की स्थिति, मतपेटी की जांच व चुनावी अचार संहिता का पालन करने को लेकर चौकस रहने का आदेश दिया.
वहीं दूसरी तरफ बीडीओ को प्रखंड स्तर पर लंबित पेेंशन मामलों का निपटारा तेजी से करने का भी आदेश दिया गया. वहीं एसडीओ ने बताया िक आचार-संहिता उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मनेर : अंचल गार्ड के सहारे स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटी की खबर मगंलवार को अखबार में छपते ही प्रशासन हरकत में आ गयी. प्रशासन के हरकत में आते ही सबसे पहले स्ट्रांग रूम में रखे मतपेटियां का सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी. बेरोक- टोक स्कूल परिसर में आ रहे लोगों के ऊपर अंकुश लगाते हुए मुख्य प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया गया.
गेट पर एक कर्मचारी को नियुक्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष, सीओ व बीडीओ ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. वहीं थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने पूरी सख्ती के साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाते हुए पदाधिकारी के अलावे किसी अन्य व्यक्ति को अंदर आने जाने पर पाबंदी लगा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement