Advertisement
पोशाक व साइकिल के साथ स्कूल आना जरूरी
पटना : यदि आपने स्कूल में साइकिल और पोशाक की राशि ली है तो उसके साथ ही स्कूल आना जरूरी होगा. सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर कार्रवाई होगी. डीएमएसके अग्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश पदाधिकारियों को जारी किया. उन्होंने कहा […]
पटना : यदि आपने स्कूल में साइकिल और पोशाक की राशि ली है तो उसके साथ ही स्कूल आना जरूरी होगा. सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर कार्रवाई होगी. डीएमएसके अग्रवाल ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश पदाधिकारियों को जारी किया.
उन्होंने कहा कि निर्धारित पोशाक और साइकिल के साथ स्कूल आना प्रधानाचार्य सुनिश्चित करायेंगे. बैठक में पंडारक के बीइओ के बारे में यह शिकायत मिली है कि वे मुख्यालय में नहीं रहते हैं. उनके मोबाइल का टावर लोकेशन प्राप्त किया जायेगा. यदि वे नहीं रह रहें हैं तो उन पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों को कहा कि वे अपने प्रखंड में ही निवास करें नहीं हो शिकायत मिली या औचक निरीक्षण में पकड़े गये तो फिर कड़ी कार्रवाई होगी.
कस्तूरबा गांधी स्कूल में कराएं शत-प्रतिशत नामांकन : समीक्षा के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के बुरे हालात सामने आये. छात्राओं के कम नामांकन और उपस्थिति के कारण दानापुर की बीइओ कुमारी निशा और पंडारक के बीइओ राजेंद्र प्रसाद का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी.
इसके साथ ही भवन निर्माण में लापरवाही के कारण जेइ चंद्रकांत को पदमुक्त करने का नोटिस दिया गया. 30 मई तक सभी भवन को पूर्ण कराने का आदेश भी दिया गया. इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 30 अप्रैल तक कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी. पदाधिकारियों को स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement