पटना-बेतिया : स्टिंग ऑपरेशन में अपने अतिथियों को शराब पीने का निमंत्रण देकर बिहार में पूर्णशराबबंदी के लिए सदन में शपथ लेने वाले कांग्रेस विधायक विनय वर्मा की समस्या बढ़ती दिखायी पड़ रही है. एक निजी समाचार चैनल द्वारा पटना के एक बड़े होटल में किये गये उक्त स्टिंग ऑपरेशन में वर्मा को अपने अतिथियों शराब पीने का निमंत्रण देते हुए यह कहते हुए दिखाया गया था उनके पास कई ब्रांड की शराब है.
विधायकों ने विधानसभा में ली थी शपथ
गत 30 मार्च को बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर एक विधेयक पारित किये जाने के समय वर्मा ने अन्य विधायकों के साथ शराब न पीने और दूसरों को इसका न सेवन करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली थी. गत पांच मई को बिहार सरकार ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया था. पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज से कांग्रेस विधायक विनय वर्मा आज हिरासत में लिए जाने के पूर्व शिकारपुर थाना परिसर से अपने समर्थकों के सहयोग से वाहन पर सवार होकर फरार हो गये.
कार्रवाई पर हो रहा है विचार
अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि विधायक आज सुबह शिकारपुर थाना उक्त स्टिंग आपरेशन मामले में अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनके आवेदन पर विचार किया जा रहा था तभी उनके समर्थकों ने आगे उत्पन्न होने वाली समस्या की आशंका के मद्देनजर तथा विधायक को भागने में मदद करने के लिए उक्त थाना परिसर में हंगामा करना शुरु कर दिया. अमन ने बताया कि विधायक के शिकारपुर थाना से फरार होने पर पुलिस और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.
पार्टी कारण बताओ नोटिस जारी करेगी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने अपनी पार्टी विधायक की इस हरकत के बारे में कहा कि इस बारे में वे मीडिया रिपोर्ट के लिए अवगत हुए और उनकी पार्टी उन्हें :वर्मा: कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे प्राप्त स्पष्टीकरण से पार्टी आलाकमान को सूचित किया जायेगा. कांग्रेस विधायक का यह स्टिंग ऑपरेशन कल उस समय प्रकाश में आया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना प्रमंडल के छह जिलों में शराबं बदी की उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे और आज भागलपुर जिले में एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
विधायक ने बताया साजिश
कांग्रेस विधायक विनय वर्मा ने स्वयं द्वारा अपने किसी भी अतिथि को शराब पीने का निमंत्रण देने की बात से इंकार करते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश बताया. वर्मा ने स्वयं को शाकाहारी और शराब नहीं पीने वाला बताते हुए दावा करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने स्वयं को पत्रकार बताकर पटना के उक्त होटल में उनसे शराबबंदी विषय पर बात की जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि गांवों में लोग खासतौर से महिलाएं इसकी प्रशंसा कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रश्नकर्ता उनके मुंह में गलत ढंग से बातों को रखकर उनकी और प्रदेश में सत्तासीन महागठबंधन :जदयू, राजद और कांग्रेस: की छवि को धूमिल करने की साजिश की है.