पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का शुक्रवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण को पहुंचे एसडीओ ने देखा कि अस्पताल में कार्यरत नर्स व डॉक्टर के साथ स्वास्थ्यकर्मी ड्रेस कोड में नहीं हैं. इतना ही नहीं चारों ओर गंदगी कायम है. वहीं , दो डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद हैं, जबकि डिस्पले बोर्ड पर डॉक्टर, नर्स व कर्मचारी की ड्यूटी का चार्ट नहीं भरा था.
एसडीओ जब महिला व प्रसूति विभाग में पहुंचे, तो पाया कि यहां सुबह से आये मरीजों को भोजन नहीं मिल पाया है. निरीक्षण के दौरान कुव्यवस्था व गंदगी देख भड़के एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक को सुधार का आवश्यक निर्देश दिया. वहीं ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों, नर्स व डॉक्टर को ड्रेस कोड के साथ ड्यूटी करने को कहा.
एसडीओ ने दवाओं की जानकारी लेते हुए पाया कि अस्पताल के इमरजेंसी में कुछेक दवा उपलब्ध है, लेकिन आउटडोर के रोगियों को दवा नहीं मिल पा रही है. निरीक्षण में मिली कमियों को एसडीओ ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि शीघ्र ही अस्पताल प्रशासन व रोगी कल्याण समिति की बैठक बुला कर हालात सुधारने की योजना बनायी जायेगी. इसमें जनप्रतिनिधि और आम लोगों को भी जोड़ा जायेगा.