Advertisement
दिन में बालू लदे ट्रकों की नो इंट्री
पहल. बाइपास और गांधी सेतु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हो रहा विचार पटना : न्यू बाइपास पर, जीरोमाइल से महात्मा गांधी सेतु और फतुहा तक पिछले कई दिनों से लगातार चल रही जाम की स्थिति से निबटने के लिए अब दिन में बालू या गिट्टी लदे ट्रक को पटना जिले की सीमा […]
पहल. बाइपास और गांधी सेतु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हो रहा विचार
पटना : न्यू बाइपास पर, जीरोमाइल से महात्मा गांधी सेतु और फतुहा तक पिछले कई दिनों से लगातार चल रही जाम की स्थिति से निबटने के लिए अब दिन में बालू या गिट्टी लदे ट्रक को पटना जिले की सीमा से अंदर नहीं आने देने के नियम पर विचार किया जा रहा है. हालांकि इस पर फिलहाल सहमति नहीं बन पायी है. इन इलाकों में लगातार जाम की स्थिति से निबटने के लिए डीजीपी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी खुद नजर रख रहे हैं. शनिवार को भी ट्रैफिक एसपी उस इलाके में लगातार डटे रहे, इसके बाद भी वाहनों की लंबी लाइन कम नहीं हो रही थी.
पहले से मौजूद जवानों के अलावा 50 और जवानों की तैनाती की गयी थी, जिससे कुछ गाड़ियां निकलीं, लेकिन उन इलाकों में जाम की स्थिति शनिवार को भी बनी रही. हालांकिसड़क किनारे लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
अभी क्या है व्यवस्था : निर्माण सामग्री लदे ट्रकों को दिन में भी न्यू बाइपास से आने-जाने की व्यवस्था है. केवल शहर के अंदर 11 बजे रात के बाद ही आने की इजाजत है. इससे न्यू बाइपास से ट्रकों का आवागमन दिन में होता है. ऐसे में विचार चल रहा है कि दिन में ट्रकों को जिले के अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दी जाये और केवल रात में ही आने की इजाजत दी जाये.
पटना सिटी. बीएमपी के 40 जवानों की तैनाती सेतु व एनएच पर किये जाने के बाद भी जाम की समस्या शनिवार को भी कायम रही. दरअसल वाहनों के बढ़ते दबाव, मालवाहक वाहनों को रोके जाने से लगी लंबी कतार के बीच ओवरटेक करते वाहन ने जाम की समस्या को गंभीर बना दिया. स्थिति यह थी कि महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से शनिवार को भी सुबह तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगता रहा. महात्मा गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर हो गयी थी. सुबह आठ बजे के आसपास में जाम की समस्या गहराने लगी, जो सुबह 11 बजे तक बना रहा. दोपहर में थोड़ी राहत रही. लेकिन, शाम चार बजे के बाद समस्या फिर गहराने लगी. गांधी सेतु व एनएच पर जाम से निबटने के लिए 40 बीएमपी के जवानों को तैनाती की गयी है. चिलचिलाती धूप में ड्यूटी बजा रहे पुलिसकर्मी पसीने से लथपथ होने के बाद भी जाम में यात्री वाहन नहीं फंसे इस कोशिश में लगे थे.
यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों की टोली लगी है. यात्री वाहनों को जाम से निकाला जा रहा है. गांंधी सेतु पर जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सेे आरंभ होने
की स्थिति में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगी. इधर, पश्चिम में भी कुछ इसी तरह की स्थिति थी. शाम होते ही फिर रुक-रुक कर जामका लगने लगा.
वोट गिराने गांव जा रहे लोग कोस रहे व्यवस्था को
पंचायत चुनाव में वोट डालने गांव जा रहे लोग भी जाम में फंस गये और व्यवस्था को कोस रहे थे. दरअसल रविवार को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है. गांव से पटना आकर कामकाज करनेवाले मतदान करने गांव जा रहे थे. ऐसे लोगों की टोली भी फंसी थी.
छपरा जा रहे राम दयाल, वीरेंद्र कुमार व परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि वो पटना में निजी कंपनी में काम करते हैं. गांव में रविवार को मतदान है, यह सोच सुबह आठ बजे बस पर सवार हुए. ताकि दोपहर तक गांव पहुंच जायेंगे. लेकिन, 10 बजने को है, अभी सेतु पर ही फंसे है. यह पीड़ा अकेले इस परिवार की नहीं, बल्कि ऐसे दर्जनों परिवार की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement