Advertisement
नाला उड़ाही की होगी वीडियोग्राफी
कवायद. अधिकारियों की जिम्मेवारी तय, मुख्यालय स्तर पर जांच दल गठित पटना : मौसम विभाग ने मॉनसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस स्थिति में नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़े, इसको लेकर निगम प्रशासन ने नाला उड़ाही कार्य शुरू कर […]
कवायद. अधिकारियों की जिम्मेवारी तय, मुख्यालय स्तर पर जांच दल गठित
पटना : मौसम विभाग ने मॉनसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस स्थिति में नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़े, इसको लेकर निगम प्रशासन ने नाला उड़ाही कार्य शुरू कर दिया है.
नाला उड़ाही में कोई कोताही नहीं हो, इसके लिए नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार को अंचल से लेकर मुख्यालय स्तर पर एक-एक अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी है. अगर नाला उड़ाही में किसी स्तर पर कोताही होगी, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
वहीं, नाला उड़ाही के दौरान संबंधित वार्ड पार्षद को भी उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मशीन से नाला उड़ाही हो रही है, तो एक मशीन से रोजाना पांच सौ मीटर और मानव बल के माध्यम से 150 मीटर प्रतिदिन करानी है. निकलने वाली सिल्ट को 24 घंटों के अंदर व्यवस्थित करना है.
साथ ही नाला उड़ाही से पहले और कार्य पूरा होने पर वीडियोग्राफी करायें और प्रतिवेदन के माध्यम से इसे उपलब्ध करायें. संबंधित सफाई निरीक्षक प्रतिदिन निकलने वाली सिल्ट का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे.
चाराें अंचल में छोटे-बड़े नालों की उड़ाही की जा रही है. इस कार्य के औचक निरीक्षण के लिए मुख्यालय स्तर पर जांच टीम गठित की गयी है. उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार
चौधरी को बांकीपुर व पटना सिटी अंचल और भू-संपदा पदाधिकारी आरती को नूतन राजधानी अंचल व कंकड़बाग की जिम्मेवारी दी गयी है. दोनों अधिकारियों को प्रतिदिन औचक निरीक्षण करना है और एक दिन के अंतराल पर रिपोर्ट देनी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement