14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव कराने की तैयारी पूरी

दानापुर : आगामी 24 अप्रैल को प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर व मनेर में सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़ इसकी जानकारी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि दानापुर प्रखंड की 13 पंचायतों में 203 मतदान केंद्र बनाये गये है़ नगरदा मध्य विद्यालय स्थित 115 व […]

दानापुर : आगामी 24 अप्रैल को प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर व मनेर में सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़ इसकी जानकारी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि दानापुर प्रखंड की 13 पंचायतों में 203 मतदान केंद्र बनाये गये है़ नगरदा मध्य विद्यालय स्थित 115 व 116 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है़ साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा़ 65 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी , 20 सेक्टर दंडाधिकारी, चार जोनल दंडाधिकारी व एक सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है़
दियारे की छह पंचायतों में 98 मतदान केंद्र बनाये गये है़ ग्रामीण क्षेत्र की सात पंचायतों में 105 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के चार बूथों पर महिला कर्मियों द्वारा मतदान कराया जायेगा़ 13 पंचायतों में 94,999 मतदाता है़
उन्होंने बताया कि मनेर प्रखंड की 19 पंचायतों में 290 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं वहां 106 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, 19 सेक्टर दंडाधिकारी, पांच जोनल दंडाधिकारी व एक सुपर जोनल दंडाधिकारी को तैनात किया गया है़
प्रखंड कार्यालय में बूथ संख्या 77 पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा और बूथ नंबर 78 माधोपुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें