Advertisement
विवाह में हो देरी, तो करें हल्दी से उपचार
पटना : विवाह में देरी होने पर जातक को हल्दी से उपचार करना चाहिए. प्रत्येक गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डाल कर स्नान करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. इसके अलावा भोजन में केसर का सेवन करने, शरीर पर […]
पटना : विवाह में देरी होने पर जातक को हल्दी से उपचार करना चाहिए. प्रत्येक गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डाल कर स्नान करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
साथ ही शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. इसके अलावा भोजन में केसर का सेवन करने, शरीर पर पीला वस्त्र धारण करने और गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलाने आदि उपायों को अपना कर विवाह में हो रही देरी को दूर किया जा सकता है. उक्त बातें आचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने कहीं. वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
पूछे गये सवाल
1. स्वास्थ्य में सुधार कब तक हो पायेगा? अमरेश, बेगूसराय
मेष लग्न और तुला राशि है. बुध की महादशा और शुक्र की अंतरदशा चल रही है. अगस्त 2013 से सेहत संबंधी समस्या बनी हुई है. त्वचा में एलर्जी व जल से उत्पन्न होने वाले बीमारियां भी परेशान कर सकती है. बेहतरी के लिए बुध का उपचार करें. विष्णु भगवान की अाराधना करें. शुभ अंक, 9, 1 और 8 है.
2. कैरियर किस क्षेत्र में बनेगा ? शुभम, सीवान
मीन लग्न और वृषभ राशि है. राहु की दशा चल रही है. भूमि और शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में कैरियर की बेहतर संभावना है. बेहतरी के लिए भगवान शंकर की उपासना करें.
3. शादी कब तक होगी? अमित , पटना
सिंह लग्न की कुंडली है. वृश्चिक राशि है. पत्नी भाव के स्वामी शनि दूसरे भाव में हैं. इससे जान-पहचान में शादी के योग बन रहे हैं. सितंबर तक शादी के योग बन रहे हैं. शीघ्र विवाह के लिए पीले कपड़े में हल्दी का फूल कपड़े में बांध कर धारण करें.
4. स्वास्थ्य कैसा रहेगा? मुकेश, पटना
धनु लग्न और वृषभ राशि है. शनि की दशा चल रही है और चंद्रमा की अंतरदशा है. दोनों की युति के कारण विष योग का सृजन हुआ है. शनि के सातवें स्थान पर चंद्रमा है. निश्चित रूप से गले से संबंधित परेशानी बनी रहेगी. पूर्णिमा का व्रत करें. साथ ही शनि का उपचार करें. धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार होगा.
5. शादी कब तक होगी ? अनुराग, पटना
कुंभ लग्न की कुंडली है. वृषभ राशि है. राहु की दशा और बुध की अंतरदशा चल रही है. वर्ष के अंत परेशानी बनी रहेगी. शादी का योग नहीं होने से शादी में विलंब हो रहा है. 2017 में शादी का योग बन रहा है. बेहतरी के लिए शंकर भगवान की पूजा करें. साथ ही शादी के लिए हल्दी का उपचार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement