21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को जिंदा जलाया, पुलिस ने पीएमसीएच में कराया भरती

पटना : शादी के तीसरे साल विवाहिता सुप्रिया सिन्हा (32) काे ससुरालवालों ने एजी कॉलोनी मेें जिंदा जलाने का प्रयास किया. उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी गयी. वह आग से लिपटी हुई घर से बाहर निकली. इस दौरान आसपास के लोगों ने आग बुझा कर उसे बचाया. फिर भी वह 90 […]

पटना : शादी के तीसरे साल विवाहिता सुप्रिया सिन्हा (32) काे ससुरालवालों ने एजी कॉलोनी मेें जिंदा जलाने का प्रयास किया. उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी गयी. वह आग से लिपटी हुई घर से बाहर निकली. इस दौरान आसपास के लोगों ने आग बुझा कर उसे बचाया. फिर भी वह 90 प्रतिशत जल चुकी थी.
तत्काल शास्त्रीनगर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने तत्काल उसे पीएमसीएच के बर्न वार्ड में भरती कराया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर दहेज प्रताड़ना वह हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पति, सास व ससुर को गिरफ्तार किया है.
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में सामुदायिक भवन के पीछे अभिषेक कुमार का आवास है.अभिषेक की शादी सुप्रिया सिन्हा से वर्ष 2013 में हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद सुप्रिया को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके घरवालों से दहेज की मांग की जा रही थी. पीएमसीएच में पुलिस को दिये गये बयान में सुप्रिया ने बताया कि दहेज के लिए उसकी पिटायी की जा रही थी. इसकी जानकारी उसके मायके वालों को थी, वह लोग कईबार समझा चुके थे लेकिन उस पर यातना कम नहीं हुई. बुधवार को सुप्रिया को जलाने के लिए उसके ऊपर केरोसिन डाल दिया गया. इस दौरान माचिस की तिली लगा दी गयी.
घटना के दौरान उसका ससुराल वालों से संघर्ष भी हुआ. लेकिन जब वह आग में पूरी तरह से घिर गयी तो वह दरवाजा खोलकर बाहर निकल आयी. आसपास के लोगों ने उसे आग से लिपटा देखकर आग बुझाया और पुलिस को बुलाया. शास्त्रीनगर थानेदार ने बताया कि महिला को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर है. उसके बयान पर पति अभिषेक, सास पुष्पा और ससुर शत्रुघ्न कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें