Advertisement
25 हजार बसावटों का हुआ भौतिक सर्वेक्षण
पटना : ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाइ) में 25 हजार बसावटों के भौतिक सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. सब कुछ ठीक रहा तो जून से सड़क निर्माण शुरू हो जाने की संभावना है. इस योजना के तहत ढाई सौ की आबादी वाले टोलों व बसावटों को सड़क से जोड़े जायेंगे. गांवों में […]
पटना : ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाइ) में 25 हजार बसावटों के भौतिक सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. सब कुछ ठीक रहा तो जून से सड़क निर्माण शुरू हो जाने की संभावना है. इस योजना के तहत ढाई सौ की आबादी वाले टोलों व बसावटों को सड़क से जोड़े जायेंगे. गांवों में बारहमासी सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल है. ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना में वैसे बसावटों का चयन किया गया है, जहां पर किसी भी योजना से सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है.
एनआइसी ने सेटेलाइट सर्वे के जरिये ग्रामीण कार्य विभाग को 31 हजार से अधिक एेसी बसावटों की सूची उपलब्ध करायी जहां सड़क नहीं है. विभाग ने अपने अभियंताओं से बसावटों का भौतिक सर्वेक्षण कराया. इसके लिए मोबाइल एप अभियंताओं को उपलब्ध कराया गया. इसकी ट्रेनिंग दी गयी. एप के जरिये लिंक रोड की लंबाई, बसावट की जनसंख्या, जमीन की उपलब्धता और पुल-पुलियों की संख्या की जानकारी भेजी जा रही है.
अब तक 25 हजार बसावटों का भौतिक सर्वेक्षण हो गया है. बचे हुए 6 हजार से अधिक बसावटों के सर्वेक्षण का काम भी एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा. सर्वे के बाद यह तय हो जायेगा कि इस योजना में कितनी किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. विभाग ने 2019 तक ढाई सौ की आबादी को बारहमासी सड़क से जोड़ने की योजना बनायी है. विभागीय सूत्रों को अनुसार योजना शुरू करने के लिए अभी सौ करोड़ की राशि दी गयी है. कोर नेटवर्क तैयार हो जाने पर पर्याप्त राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement