नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लालू की मंजूरी कहा, मेरा समर्थन होगा

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन करते हुए कहा कि अगर नीतीश प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख( नेशनल) अंजनी कुमार ने बताया कि नीतिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 8:26 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन करते हुए कहा कि अगर नीतीश प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्हें बेहद खुशी होगी प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख( नेशनल) अंजनी कुमार ने बताया कि नीतिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू ने यह बात कही.

उन्होंने नीतीश को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि नीतीश के प्रधानमंत्री बनने पर बेहद खुशी होगी, लेकिन क्या नीतीश ने ऐसा कहा है कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनका समर्थन रहेगा. बिहार का व्यक्ति पीएम बने तो खुशी होगी. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने भाजपा, आरएसएस विरोधी दलों से आग्रह किया कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा तभी यह देश बचेगा. आरएसएस और भाजपा देश के टुकड़े करने में लगा है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने हाल में ही जनता दल यूनाईडेट के अध्यक्ष पद को संभाला है. नीतीश अपनी पार्टी को मजबूत जेवीएम और रालोद जैसी पार्टियों को साथ लेकर महागठबंधन बनाने की कोशिश में लगे हैं. लालू के इस बयान के कई राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं. हाल में ही नीतीश कुमार ने संघ मुक्त भारत बनाने की बात कही थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश के इन बयानों का विरोध किया था. सुशील मोदी ने नीतीश को महत्‍वाकांक्षी बताते हुए कहा था कि अगर वह अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहता हैं तो उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.