महेश के बयान पर स्थानीय थाने में सुरेश केसरी व उसके पुत्र मनीष कुमार समेत पांच अज्ञात लोगों पर मारपीट कर गले से सोने का लॉकेट व मोबाइल छीनने का मामला दर्ज किया गया है. जख्मी हवलदार ने बताया कि पूर्व सांसद मंडल के घर से शनिवार की रात वह अपने घर पूर्वी भट्ठा पर आने के बाद खाना खाया.
Advertisement
दुस्साहस: पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल के बॉडीगार्ड के साथ घटना, अस्पताल में भरती, हवलदार को चोर के नाम पर पीटा
दानापुर : चोर-चोर कर हल्ला कर पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल के अंगरक्षक हवलदार महेश कुमार सिंह (55 वर्ष)की शनिवार की देर रात पांच-छह लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. यह घटना देर रात रूपसपुर थाने के पूर्वी भट्ठा पर घटी. जख्मी महेश को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. […]
दानापुर : चोर-चोर कर हल्ला कर पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल के अंगरक्षक हवलदार महेश कुमार सिंह (55 वर्ष)की शनिवार की देर रात पांच-छह लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. यह घटना देर रात रूपसपुर थाने के पूर्वी भट्ठा पर घटी. जख्मी महेश को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
इसके बाद बगल में कार्यक्रम देखने चला गया. जब वह वहां से लौट रहा था, तभी मुहल्ले के सुरेश प्रसाद केसरी अपने पुत्र मनीष ने मेरे गले में रस्सी का फंदा डाल दिया और मारपीट करने लगे. जब उसने इसका विरोध किया, तो चोर-चोर का हल्ला कर दिया. इसके बाद चार-पांच लोग और आ गये और मारपीट करने लगे. इसी बीच किसी ने उसके गले से सोने के लॉकेट व मोबाइल फोन को छीन लिया. इसके बाद सभी ने उसे अधमरा समझ कर छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement