मालूम हो कि राज्य में पहले चरण का चुनाव 24 अप्रैल से आरंभ हो रहा है. अंतिम चरण का मतदान 30 अप्रैल को होना है. वहीं, पंचायत चुनाव मेें 10 चरणों के मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गयी है. 10वें चरण के प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है. इसके बाद पंचायत चुनाव में वास्तविक प्रत्याशियों की संख्या मैदान में रह जायेगी. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में छह पदों के लिए करीब 9-10 लाख प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना किस्मत अाजमायेंगे.
Advertisement
पंचायत चुनाव के बाद भी प्रत्याशियों की सुरक्षा
पटना: पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों के बीच प्रतिस्पर्द्धा भी बढ़ रही है. गांव-गांव में चुनाव को लेकर कांटे की टक्कर शुरू हो गयी है. चुनावी हिंसा व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों व डीआइजी को चुनाव के बाद भी प्रत्याशियों की सुरक्षा […]
पटना: पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों के बीच प्रतिस्पर्द्धा भी बढ़ रही है. गांव-गांव में चुनाव को लेकर कांटे की टक्कर शुरू हो गयी है. चुनावी हिंसा व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों व डीआइजी को चुनाव के बाद भी प्रत्याशियों की सुरक्षा पर नजर रखने का आदेश दिया है. प्रत्याशियों की सुरक्षा चुनाव के पहले से लेकर चुनाव के बाद तक की होगी, जिससे कोई प्रत्याशियों के साथ अप्रिय वारदात नहीं हो. जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक जोखिम वाले प्रत्याशियों की पहचान करेंगे.
जिलाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षकों को यह निर्णय लेना है कि किस प्रत्याशी को सुरक्षा की आवश्यकता है. वैसे प्रत्याशियों को सुरक्षा दी जायेगी. पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर आरक्षी महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा देना न तो संभव है और नहीं उनको सुरक्षा की आवश्यकता है. इसको लेकर कोई मापदंड भी तैयार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला के आरक्षी अधीक्षक व जिला पदाधिकारी को स्थानीय स्तर पर निर्णय लेना है कि वे ऐसे प्रत्याशियों की पहचान करें, जिन्हें सुरक्षा को लेकर खतरा है. यह काम जिला स्तर पर ही किया जा रहा है.
दसवें चरण के नामांकन पत्रों की जांच अब 20 को
राज्य निर्वाचन आयोग ने दसवें चरण के नामांकन पत्रों की जांच की तिथि में आंशिक परिवर्तन किया है. महावीर जयंती अवकाश में बदलाव के कारण ऐसा किया गया है. आयोग ने 10वें चरण के नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की थी. राज्य सरकार ने महावीर जयंती अवकाश को 20 अप्रैल से बदल कर 19 अप्रैल कर दिया है. इसे देखते हुए आयोग ने 19 अप्रैल को होनेवाले नामांकन पत्रों की जांच की तिथि को अब 20 अप्रैल कर दी है. आयोग ने बताया है कि चुनाव के शेष कार्य यथावत रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement