Advertisement
दवा व्यवसायी हत्याकांड : लूट सिर्फ कहानी, हत्या के पीछे बड़ी वजह!
पुलिस का दावा, किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है राकेश पटना : दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल की हत्या के पीछे बड़ी साजिश रची गयी है. एक तीर से दो निशाने लगाये गये हैं. हत्या के असली राजदार राकेश और मुकेश हैं. पुलिस उनके करीब पहुंच गयी है, चौबीस घंटे में उनकी गिरफ्तारी हो […]
पुलिस का दावा, किसी भी समय गिरफ्तार हो सकता है राकेश
पटना : दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल की हत्या के पीछे बड़ी साजिश रची गयी है. एक तीर से दो निशाने लगाये गये हैं. हत्या के असली राजदार राकेश और मुकेश हैं. पुलिस उनके करीब पहुंच गयी है, चौबीस घंटे में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं पुलिस ने आकाश उर्फ छोटू को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है. इस बीच अगर गिरफ्तारी हो जाती है, तो पुलिस राकेश, मुकेश और छोटू से आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी. अब तक की जांच में पुलिस को यह समझ में आ गया है कि हत्या के पीछे लूट सिर्फ कहानी है, असली वजह कुछ और ही है. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
दरअसल दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल की हत्या के पीछे कुछ ऐसा खुलासा हो सकता है, जिसका किसी ने अंदाजा नहीं लगाया हो. परिवार से जुड़ा कोई करीबी भी बेनकाब हो सकता है, क्योंकि कैश काउंटर में करीब पांच लाख रुपये मौजूद होने, अनिल के दुकान पर आने-जाने की टाइमिंग की रेकी भी किये जाने के संकेत मिल रहे हैं. घरवाले पहले ही आशंका जाहिर कर चुके हैं. शूटरों की गिरफ्तारी के बाद घटना के पीछे लूट की जो कहानी सामने आयी है, वह किसी के गले नहीं उतर रही है. मामले की मॉनीटरिंग कर रहे एसएसपी मनु महाराज भी मान रहे हैं कि हत्या के पीछे बड़ी वजह सामने आ सकती है.
तीनों को कुछ हाथ नहीं लगा था : अनिल कुमार अग्रवाल पर चार गोलियां चलायी गयी थीं. इसमें तीन गोलियां राकेश ने खुद मारी थीं. मतलब कि राकेश पूरी तरह से हत्या करने गया था. एक गोली रूपेश ने मारी थी, जो लूट की नियत से गया था. लेकिन हाथापाई होने के कारण लूट नहीं की जा सकी. राकेश ने लूट का प्रयास भी नहीं किया. लूट के लिए रूपेश, जितेंद्र और छोटू से हाथापाई हुई थी. लूट में असफल हो गये, तीनों को कुछ हाथ नहीं लगा है.
हत्या में दो तरह की डीलिंग आ सकती है सामने
पुलिस अगर राकेश और मुकेश को जल्द गिरफ्तार करती है, तो मामले की सच्चाई सामने आ सकती है. सूत्रों की मानें तो पुलिस का अनुसंधान दो तरह की साजिशों को खंगाल रहा है. पहली साजिश हत्या की गयी है. इसकी जिम्मेवारी सुपारी किलर राकेश और मुकेश ने ली है.
इसके लिए दोनों को बड़ी रकम मिलने की बात है. जिसने सुपारी दी, वह सिर्फ अनिल की हत्या चाहता था. दूसरी साजिश राकेश और मुकेश ने लूट करायी. इसमें हत्या की मूल वजह को छुपाने के लिए लूट की कहानी बनायी गयी. लूट करने के लिए रूपेश, आकाश उर्फ छोटू व जितेंद्र के साथ राकेश और मुकेश ने सौदा किया.
इसमें लूटी गयी रकम को तीनों शूटरों को लेना था, जबकि हत्या के लिए राकेश और मुकेश को सुपारी पहले ही मिली हुई है. पुलिस का मानना है कि पूरी गुत्थी सुलझने के बाद ऐसी कहानी सामने आ सकती है. इस हत्याकांड में पुलिस को यह तलाशना चुनौती है कि आखिर वह कौन शख्स है, जो अनिल की हत्या चाहता था और क्यों. घूम-फिर कर मामला राकेश और मुकेश पर ही आ जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement