7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी की सूची में भागलपुर शामिल

पटना : स्मार्ट सिटी की सूची में बिहार का भागलपुर शहर भी शामिल हो गया है. यह राज्य का पहला शहर है, जिसे इस सूची में शामिल किया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट जल्द ही राज्य सरकार को मिल जायेगी. उन्होंने बताया […]

पटना : स्मार्ट सिटी की सूची में बिहार का भागलपुर शहर भी शामिल हो गया है. यह राज्य का पहला शहर है, जिसे इस सूची में शामिल किया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट जल्द ही राज्य सरकार को मिल जायेगी.
उन्होंने बताया कि भागलपुर ने स्मार्ट सिटी के लिए तय सभी मानकों को पूरा कर लिया है. जिन शहरों का चयन स्मार्ट सिटी के लिए किया गया था, उनका अंक 55 व उससे ऊपर था. भागलपुर उस समय 47 अंक प्राप्त किये थे. इसके बाद जिन मानकों की आवश्यकता थी, उसमें सुधार कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि भागलपुर द्वारा बाद में तैयार किये गये प्रस्ताव में स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट साॅल्यूशन की व्यवस्था की गयी है. इसमें इ-गवर्नेंस को ठीक किया गया है.
जन संवाद व जनशिकायत की इलेक्ट्रानिक व्यवस्था की गयी है, इलेक्ट्रानिक सेवा, अपराध की वीडियो द्वारा माॅनीटरिंग, शहर में बिजली के लिए स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा, ऊर्जा के रिन्युअल स्रोतों का विकास होगा, बिजली की कम खपत व ग्रीन बेल्ट का विकास किया जायेगा, ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था, ठोस कचरा से कंपोस्ट का निर्माण, ठोस कचरा का निष्पादन, स्मार्ट पार्किंग, सुगम परिवहन की व्यवस्था, एकीकृत परिवहन की व्यवस्था, पानी की आपूर्ति में मीटर लगाया जायेगा, जलापूर्ति में लीकेज नहीं होगा, सभी को शुद्ध जल मिलेगा, शहर में टेलीमेडिसिन की व्यवस्था, व्यापार के लिए सेंटर व कौशल विकास केंद्र का विकास होगा. शहर में महिलाओं, बच्चों व वृद्ध नागरिक सुरक्षा की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें